ETV Bharat / bharat

गुजरात: नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - नकली शराब फैक्ट्री रानिप अहमदाबाद

गुरजात के अहमदाबाद में नकली शराब की फैक्ट्री में छापा मारे जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

fake liquor factory busted gujarat
नकली शराब फैक्ट्री गुजरात
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:18 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में नकली शराब के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही जहरीली शराब से बोटाद में कई लोगों की मौत की घटना सामने आई थी. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को अहमदाबाद में छापेमारी कर एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री कबाड़ की जगह की आड़ में संचालित की जा रही थी जिसे पुलिस ने सीज कर दिया.

पुलिस ने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री अहमदाबाद के रानिप क्षेत्र में चलाई जा रही थी, जो देखने में किसी सामान्य कबाड़ की दुकान जैसी ही थी, लेकिन इसके अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर नकली शराब फैक्ट्री चलाने के आरोप में मोंटी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसके साथी को भी पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-Gujarat Hooch Tragedy: अब तक 57 की मौत, छह पुलिस अधिकारी निलंबित, दो एसपी का तबादला

पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री छह महीने से संचालित की जा रही थी. साथ ही, पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल से बरामद बोतलों को फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस नकली शराब में किस तरह का केमिकल या अन्य चीजें मिलाई जा रही थीं. पुलिस ने मौके से बरामद बोतल व अन्य चीजों को जब्त कर लिया है.

अहमदाबाद: गुजरात में नकली शराब के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही जहरीली शराब से बोटाद में कई लोगों की मौत की घटना सामने आई थी. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को अहमदाबाद में छापेमारी कर एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री कबाड़ की जगह की आड़ में संचालित की जा रही थी जिसे पुलिस ने सीज कर दिया.

पुलिस ने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री अहमदाबाद के रानिप क्षेत्र में चलाई जा रही थी, जो देखने में किसी सामान्य कबाड़ की दुकान जैसी ही थी, लेकिन इसके अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर नकली शराब फैक्ट्री चलाने के आरोप में मोंटी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसके साथी को भी पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-Gujarat Hooch Tragedy: अब तक 57 की मौत, छह पुलिस अधिकारी निलंबित, दो एसपी का तबादला

पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री छह महीने से संचालित की जा रही थी. साथ ही, पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल से बरामद बोतलों को फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस नकली शराब में किस तरह का केमिकल या अन्य चीजें मिलाई जा रही थीं. पुलिस ने मौके से बरामद बोतल व अन्य चीजों को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.