बडगाम: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक स्थानीय निवासी को धोखा देने के आरोप में मध्य बडगाम जिले में खुद को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बताने वाले एक व्यक्ति को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है (Fake IAS officer arrested ).
एक पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 18 अक्टूबर, 2023 को बडगाम पुलिस स्टेशन को कथित प्रतिरूपण घोटाले के संबंध में अलीपुरा पाटली बाग निवासी गुलाम हसन मलिक से एक लिखित शिकायत मिली थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि 'रोज लेन नंबर 6, राजबाग, श्रीनगर निवासी आयुष कौल उर्फ विक्की ने खुद को आईए अधिकारी बताया और मेरे बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मुझसे 6.5 लाख रुपये की मांग की.' प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर बडगाम पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुख्य आरोपी आयुष कौल को गिरफ्तार कर लिया गया और यह भी पता चला कि कौल का एक और साथी बुरहान बशीर है जो नंद रेश कॉलोनी, बमाना का निवासी है. बुरहान को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि 'जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे, जो नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगते हैं.'