ETV Bharat / bharat

Fake IAS Officer Arrested: नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख मांगे, फर्जी आईएएस समेत दो गिरफ्तार - फर्जी आईएएस समेत दो गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बताने वाले आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर इन लोगों ने साढ़े छह लाख रुपये मांगे थे. Fake IAS officer arrested, Fake IAS officer in Budgam, Indian Administrative Officer, Fake IAS news.

Fake IAS Officer Arrested
फर्जी आईएएस समेत दो गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 6:05 PM IST

बडगाम: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक स्थानीय निवासी को धोखा देने के आरोप में मध्य बडगाम जिले में खुद को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बताने वाले एक व्यक्ति को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है (Fake IAS officer arrested ).

एक पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 18 अक्टूबर, 2023 को बडगाम पुलिस स्टेशन को कथित प्रतिरूपण घोटाले के संबंध में अलीपुरा पाटली बाग निवासी गुलाम हसन मलिक से एक लिखित शिकायत मिली थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि 'रोज लेन नंबर 6, राजबाग, श्रीनगर निवासी आयुष कौल उर्फ ​​विक्की ने खुद को आईए अधिकारी बताया और मेरे बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मुझसे 6.5 लाख रुपये की मांग की.' प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर बडगाम पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुख्य आरोपी आयुष कौल को गिरफ्तार कर लिया गया और यह भी पता चला कि कौल का एक और साथी बुरहान बशीर है जो नंद रेश कॉलोनी, बमाना का निवासी है. बुरहान को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि 'जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे, जो नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगते हैं.'

ये भी पढ़ें

Fake PMO Officer Arrested: पुलिस ने वडोदरा से गिरफ्तार किया फर्जी पीएमओ अधिकारी, सीबीआई ने दर्ज की FIR

बडगाम: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक स्थानीय निवासी को धोखा देने के आरोप में मध्य बडगाम जिले में खुद को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बताने वाले एक व्यक्ति को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है (Fake IAS officer arrested ).

एक पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 18 अक्टूबर, 2023 को बडगाम पुलिस स्टेशन को कथित प्रतिरूपण घोटाले के संबंध में अलीपुरा पाटली बाग निवासी गुलाम हसन मलिक से एक लिखित शिकायत मिली थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि 'रोज लेन नंबर 6, राजबाग, श्रीनगर निवासी आयुष कौल उर्फ ​​विक्की ने खुद को आईए अधिकारी बताया और मेरे बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मुझसे 6.5 लाख रुपये की मांग की.' प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर बडगाम पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुख्य आरोपी आयुष कौल को गिरफ्तार कर लिया गया और यह भी पता चला कि कौल का एक और साथी बुरहान बशीर है जो नंद रेश कॉलोनी, बमाना का निवासी है. बुरहान को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि 'जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे, जो नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगते हैं.'

ये भी पढ़ें

Fake PMO Officer Arrested: पुलिस ने वडोदरा से गिरफ्तार किया फर्जी पीएमओ अधिकारी, सीबीआई ने दर्ज की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.