हरिद्वार: पतंजलि के नाम पर साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी के मामले तो कई बार सामने आ चुके हैं. इन सबके बीच पतंजलि के अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों से ठगी करने वाला ठग आखिरकार हॉस्पिटल स्टाफ के हत्थे चढ़ गया. फिर क्या था, पहले तो अस्पताल के कर्मचारियों ने जमकर ठग की धुलाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
बहादराबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के रमन पंवार द्वारा बताया गया कि राहुल कुमार निवासी ग्राम गढ़पुर थाना नवादा जिला नवादा बिहार पतंजलि योगपीठ के अस्पताल परिसर में घूम रहा था. पूछने पर व्यक्ति ने खुद को डॉ अशोक बताया और कहा कि वह पतांजलि योगपीठ के हॉस्पिटल में डॉक्टर है. शक होने पर जब ठग से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके पास आईडी कार्ड बरामद हुआ. जिसमें आईडी नंबर 92X53 नाम डॉ राहुल सिंह, ऑफिस का पता पतंजलि हॉस्पिटल आनंदम सिटी हरिद्वार लिखा था.
ये भी पढ़ें: Haridwar Accident: चिड़ियापुर बॉर्डर के समीप तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकराई, दो युवकों की मौत
जो पूर्ण रूप से फर्जी कूट रचित था. पतंजलि के कर्मचारियों ने जब और गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि वह चिकित्सकों को सीधे दिखाने के नाम पर मरीजों से पैसा ऐंठता था. आरोपी युवक पूर्व में पतंजलि में रहकर ही मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन इसकी गलत हरकतों के चलते इसे कॉलेज प्रशासन से उसे निकाल दिया था. जिस कारण वह डॉक्टर नहीं बन पाया था. लेकिन पतंजलि की चकाचौंध को देख वह ज्यादा दिन उससे दूर नहीं रह पाया और हरिद्वार आकर दोबारा पतंजलि चिकित्सालय में फर्जी डॉक्टर बनकर न केवल घूमता-फिरता था. बल्कि मरीजों को भी उल्लू बना कर पैसा ऐंठता था. अस्पताल स्टाफ ने आरोपी की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के संबंध में पतंजलि की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पूर्व के इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.