श्रीगंगानगर . देशभर में बिक रहे सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के लोग पहले से ही परेशान थे. इस बीच एक बुरी खबर ये भी है कि इसी जिले में बड़े स्तर पर नकली पेट्रोल-डीजल भी बेचा जा रहा है.
बता दें, श्रीगंगानगर जिला पंजाब-हरियाणा से सटा है. इन दोनों राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव राजस्थान से कम होने के कारण बड़े स्तर पर तस्करी हो रही है. पंजाब-हरियाणा से सस्ता पेट्रोल-डीजल लाकर उसमें मिलावट करके बेचा जा रहा है. ताजा मामला पंजाब से सटे गांव बनवाली का है. जहां पंजाब से बड़े स्तर पर डीजल जैसा पदार्थ लाकर एक खेत में दबाया हुआ मिला है. सूचना के बाद रसद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डीजल जैसे प्रदार्थ को जब्त किया है.
रसद विभाग और जीएसटी टीम ने मिलकर खेत में स्टोर किए नकली डीजल के जखीरे को पकड़ा है. मौके पर प्लास्टिक के टैंकों में भरा हुआ 9530 लीटर तरल पदार्थ को नकली डीजल मानते हुए सीज किया गया है. टीम ने मौके से प्रत्येक टैंक से सैंपल लिए हैं. इनकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी.
वहीं रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल टीम ने सारे डीजल को सीज कर दिया है. 16 बीएनडब्ल्यू की रोही में सरवन सिंह के खेत में भारी मात्रा में नकली डीजल स्टोर किया हुआ मिला है. जिसको असली की तरह बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था.
पढ़ें : श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप मालिक से लूट मामले में दो गिरफ्तार
नकली डीजल बेचने के लिए नकली पंप स्थापित किया गया था. जहां से पंजाब राज्य की सीमा 4 किलोमीटर दूर है. आसपास के गांव के लोग सीधे पंजाब से ही डीजल और पेट्रोल बड़ी मात्रा में लेकर आते हैं. लेकिन आरोपियों ने अपने पेट्रोलियम पदार्थ को पंजाब के पेट्रोल डीजल के भाव से भी कम दाम में बेचना शुरू कर रखा था.
डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि नकली डीजल का कारोबार करीब एक माह पूर्व किया गया था. ये लोग पंजाब के रेट से भी 5 रुपए सस्ता बेच रहे थे.