ETV Bharat / bharat

कई फेसबुक यूजर्स के घट गए फॉलोअर्स, मार्क जुकरबर्ग को भी करोड़ों का नुकसान

मेटा (Meta) के फेसबुक (Facebook) में अब एक नया ग्लिच सामने आया है, जिसकी वजह से कुछ लोगों के फॉलोअर्स (glitch on facebook) कम हो रहे हैं. इस ग्लिच का शिकार खुद मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपाक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) भी हुए हैं.

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:47 PM IST

फेसबुक फॉलोअर्स
फेसबुक फॉलोअर्स

नई दिल्ली: मेटा (Meta) द्वारा संचालित फेसबुक (Facebook) के कई उपयोगकर्ताओं ने अज्ञात कारणों से अपने अधिकांश फॉलोअर्स (glitch on facebook) को खोने की शिकायत की है. मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने 11.9 करोड़ से अधिक फॉलोअर खो दिए हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या 10,000 से कम हो गई है.

निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन (Bangladeshi writer Taslima Nasreen) ने ट्वीट किया कि 'फेसबुक ने एक सुनामी पैदा की, जिसने मेरे लगभग नौ लाख फॉलोअर्स को खत्म कर दिया और किनारे पर सिर्फ 9,000 बच गए. मुझे फेसबुक की कॉमेडी पसंद है.'

पढ़ें: कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी

मेटा के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क करने पर कहा कि 'हम जानते हैं कि कुछ लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या में विसंगति देख रहे हैं. हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: मेटा (Meta) द्वारा संचालित फेसबुक (Facebook) के कई उपयोगकर्ताओं ने अज्ञात कारणों से अपने अधिकांश फॉलोअर्स (glitch on facebook) को खोने की शिकायत की है. मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने 11.9 करोड़ से अधिक फॉलोअर खो दिए हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या 10,000 से कम हो गई है.

निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन (Bangladeshi writer Taslima Nasreen) ने ट्वीट किया कि 'फेसबुक ने एक सुनामी पैदा की, जिसने मेरे लगभग नौ लाख फॉलोअर्स को खत्म कर दिया और किनारे पर सिर्फ 9,000 बच गए. मुझे फेसबुक की कॉमेडी पसंद है.'

पढ़ें: कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी

मेटा के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क करने पर कहा कि 'हम जानते हैं कि कुछ लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या में विसंगति देख रहे हैं. हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.