ETV Bharat / bharat

NCPCR ने फेसबुक इंडिया प्रमुख को दिया 17 अगस्त को पेश होने का नोटिस

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPR) ने राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस भेजा है. राहुल ने रेप पीड़ित की पहचान उजागर करने वाले पोस्ट किए थे. जिसके बाद अब NCPCR ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख को 17 अगस्त की शाम 5 बजे पेश होने का नोटिस दिया है.

राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस
राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस भेजा है. एनसीपीसीआर(NCPCR) ने सत्या यादव को 17 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. एनसीपीसीआर ने फेसबुक को नोटिस भेजकर राहुल गांधी के इंस्टाग्राम पर रेप पीड़िता के परिजन की पहचान उजागर करने वाले पोस्ट को हटाने के लिए कहा था, लेकिन आयोग के मुताबिक, फेसबुक ने कोई कार्रवाई की या नहीं, इस बारे में आयोग को अबतक कोई जानकारी नहीं दी.

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने से पहले ही बवाल मचा हुआ है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPCR) ने ही ट्विटर से कार्रवाई करने की मांग की थी. एनसीपीसीआर की शिकायत के बाद गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.

राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस
राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस

यह है पूरा मामला

दरअसल, राहुल ने मृतक नाबालिग पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कथित रूप से बलात्कार किया गया था, उनकी हत्या कर दी गई थी और उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नंगल श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि गांधी ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है जो गैरकानूनी है.

राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस
राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस

पढ़ें: Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

वहीं, राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि यह अमेरिकी कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है और सरकार के कहे मुताबिक चल रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस भेजा है. एनसीपीसीआर(NCPCR) ने सत्या यादव को 17 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. एनसीपीसीआर ने फेसबुक को नोटिस भेजकर राहुल गांधी के इंस्टाग्राम पर रेप पीड़िता के परिजन की पहचान उजागर करने वाले पोस्ट को हटाने के लिए कहा था, लेकिन आयोग के मुताबिक, फेसबुक ने कोई कार्रवाई की या नहीं, इस बारे में आयोग को अबतक कोई जानकारी नहीं दी.

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने से पहले ही बवाल मचा हुआ है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPCR) ने ही ट्विटर से कार्रवाई करने की मांग की थी. एनसीपीसीआर की शिकायत के बाद गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.

राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस
राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस

यह है पूरा मामला

दरअसल, राहुल ने मृतक नाबालिग पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कथित रूप से बलात्कार किया गया था, उनकी हत्या कर दी गई थी और उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नंगल श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि गांधी ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है जो गैरकानूनी है.

राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस
राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस

पढ़ें: Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

वहीं, राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि यह अमेरिकी कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है और सरकार के कहे मुताबिक चल रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.