लखनऊ: राजधानी के हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार गुड्डू मुस्लिम के नाम से 20 लाख रुपए की मांग की बात कही जा रही है. हिंदूवादी नेता को उनकी गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें स्लाटर हाउस के खिलाफ उनकी दायर की गई जनहित याचिका का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि उनकी इस पीआईएल से उन लोगों का भारी नुकसान हुआ है. पत्र में अतीक अहमद को पत्नी शाइस्ता परवीन के विषय में भी लिखा गया है. फिलहाल नेता ने डायल 112 को इसकी सूचना दे दी है. वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हे अब तक कोई भी शिकायती पत्र नहीं मिला है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
देवेंद्र तिवारी राजधानी के आलमबाग इलाके में रहते हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात वो आशियाना इलाके में गए थे. जब वो अपने घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे तो दरवाजे में एक पत्र लगा हुआ था. इसमें लिखा था कि 'देवेन्द्र तिवारी तुझे इतनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी तू नहीं मान रहा है तेरी पीआईएल की वजह से हम मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. तुझे इतनी बार समझाया है लेकिन तू नहीं मान रहा है. तू योगी के कहने पर पीआईएल करके बहुत उछल रहा है. तेरी इसी पीआईएल की वजह से हम लोगों के सारे स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं. अब तू देख तेरा क्या हाल होता है. इतनी गोलियां मारी जाएंगी की पुलिस भी कंफ्यूज हो जाएगी. कल 20 लाख रुपया लेकर इलाहाबाद पहुंच जाना अपनी गाड़ी से, वहां मेरे आदमी आ कर तेरे से ले लेंगे.
पत्र में सीएम योगी को भी धमकीः पत्र में आगे लिखा है कि भाभी (शाइस्ता परवीन) ने कहा है अभी सांसद (अतीक अहमद) जी ही मरे है हम लोग अभी जिंदा है. हम लोगो को पता है कि हम लोगों के साथ क्या होना है, तुम तीनो को मार कर ही हम लोग मरेंगे. तू, योगी और अमिताभ यश तुझे नहीं पता हम लोगो की अंडरवर्ड तक पहुंच है. योगी भी इस टाइम नहीं निकल रहा है. पुलिस को इनफॉर्म करने की कोशिश की तो बहुत बुरा होगा. तू कहां-कहां रहता है मुझे पता है तेरे कारण ही मेरे खरबों रूपयो का नुकसान हुआ है. ...गुड्डू मुस्लिम.' वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हिंदू नेता ने डायल 112 को सूचना दी है, हालांकि अभी उन्होंने पुलिस से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की है.
सीएम और हिंदू नेता को पहले भी मिली है धमकीः बता दें कि इससे पहले भी देवेंद्र तिवारी को कई बार धमकी भरा पत्र मिल चुका है, जिसमें उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसमें लिखा था 'तुझे इतनी बार समझाया गया है, लेकिन तू नहीं मान रहा. तू देवबंद से तो चालाकी से बच कर निकल गया, नहीं तो तुझे यहीं पर उड़ा दिया गया होता. तू और तेरा वो... योगी आदित्यनाथ कितना उछल रहे हो. अब बस तू इंतजार कर. अगले 15 दिनों के अंदर तुझे इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा'.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद और अशरफ की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार