ETV Bharat / bharat

Encounter in Sriganganagar : राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर मुठभेड़, लॉरेंस के गुर्गे को पुलिस ने मारी गोली

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर गुरुवार को बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को गोली मारी है. पुलिस ने पंजाब के तीन बदमाशों को पकड़ा है.

Encounter in Sriganganagar
राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर मुठभेड़
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:43 PM IST

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर मुठभेड़

श्रीगंगानगर. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को श्रीगंगानगर पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के गोली लगी. इन बदमाशों ने परिवादी प्रॉपर्टी कारोबारी रमेश कुमार से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगी थी. पकड़े गए तीनों बदमाश पंजाब के निवासी हैं.

एसपी पेरिस देशमुख ने बताया कि सी-ब्लॉक निवासी रमेश कुमार ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके तहत श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को कड़ी जांच के बाद चिन्हित किया और गुरुवार को उनकी तलाश में पंजाब की तरफ गई हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ये बदमाश श्रीगंगानगर की तरफ गए हुए हैं. इस पर पुलिस टीम जब राजस्थान सीमा में गांव साधुवाली के पास इन बदमाशों की तलाश में पहुंची तो तीनों आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते पर भगाया.

पढ़ें : G Club Firing Case: कड़े सुरक्षा घेरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, 7 दिन की रिमांड

इस दौरान थोड़ी दूरी पर पुलिस की गाड़ी को पास आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में थानाधिकारी कोतवाली द्वारा फायर करने पर आरोपी हरीश के पैर में गोली लगी. पुलिस टीम की मदद से आरोपी हरीश और उसके अन्य साथियों पर काबू पा लिया गया. घायल आरोपी हरीश को तुरंत राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया है. तीनों आरोपियों पर अलग से मामला भी दर्ज किया जा रहा है.

आरोपी हरीश के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और अन्य के आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है. इस पूरे ऑपरेशन में थानाधिकारी कोतवाली व उनकी टीम तथा जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के बहाववाला पुलिस थाना के हैं. एसपी ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उसकी निगरानी की जा रही है.

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर मुठभेड़

श्रीगंगानगर. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को श्रीगंगानगर पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के गोली लगी. इन बदमाशों ने परिवादी प्रॉपर्टी कारोबारी रमेश कुमार से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगी थी. पकड़े गए तीनों बदमाश पंजाब के निवासी हैं.

एसपी पेरिस देशमुख ने बताया कि सी-ब्लॉक निवासी रमेश कुमार ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके तहत श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को कड़ी जांच के बाद चिन्हित किया और गुरुवार को उनकी तलाश में पंजाब की तरफ गई हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ये बदमाश श्रीगंगानगर की तरफ गए हुए हैं. इस पर पुलिस टीम जब राजस्थान सीमा में गांव साधुवाली के पास इन बदमाशों की तलाश में पहुंची तो तीनों आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते पर भगाया.

पढ़ें : G Club Firing Case: कड़े सुरक्षा घेरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, 7 दिन की रिमांड

इस दौरान थोड़ी दूरी पर पुलिस की गाड़ी को पास आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में थानाधिकारी कोतवाली द्वारा फायर करने पर आरोपी हरीश के पैर में गोली लगी. पुलिस टीम की मदद से आरोपी हरीश और उसके अन्य साथियों पर काबू पा लिया गया. घायल आरोपी हरीश को तुरंत राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया है. तीनों आरोपियों पर अलग से मामला भी दर्ज किया जा रहा है.

आरोपी हरीश के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और अन्य के आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है. इस पूरे ऑपरेशन में थानाधिकारी कोतवाली व उनकी टीम तथा जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के बहाववाला पुलिस थाना के हैं. एसपी ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उसकी निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.