वडोदरा: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के तहत शुक्रवार को वडोदरा पहुंचे. इस दौरान वह उन गांवों में जाएंगे, जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वडोदरा हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गुजरात से राज्यसभा सदस्य जयशंकर आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के राजपीपला शहर के लिए रवाना हो गए.
-
#WATCH | Gujarat: External Affairs Minister Dr S Jaishankar arrives at Vadodara airport.
— ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
EAM is on a two-day visit to Narmada, Gujarat. pic.twitter.com/HIrij9JIEk
">#WATCH | Gujarat: External Affairs Minister Dr S Jaishankar arrives at Vadodara airport.
— ANI (@ANI) May 26, 2023
EAM is on a two-day visit to Narmada, Gujarat. pic.twitter.com/HIrij9JIEk#WATCH | Gujarat: External Affairs Minister Dr S Jaishankar arrives at Vadodara airport.
— ANI (@ANI) May 26, 2023
EAM is on a two-day visit to Narmada, Gujarat. pic.twitter.com/HIrij9JIEk
गोद लिए गांवों का भी दौरा करेंगे जयशंकर: नर्मदा जिला अधिकारियों द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयशंकर शुक्रवार को जिले के चार गांवों का दौरा करेंगे, जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. जयशंकर सबसे पहले नर्मदा में तिलकवाड़ा तालुका के व्याधर गांव और गरुड़ेश्वर तालुका के अमदला गांव का दौरा करेंगे. इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और क्षेत्र में अब तक हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी लेंगे.
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
मालसमोट गांव जाएंगे जयशंकर: दोपहर में विश्राम करने के बाद वह जिले के सागबारा के भदोद गांव और देदियापाड़ा तालुका के मालसमोट गांव जाएंगे. शनिवार को जयशंकर राजपीपला शहर के एक कॉलेज में निर्माणाधीन जिम्नास्टिक भवन का निरीक्षण करेंगे. बाद में उनका अहमदाबाद में अनंत राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 'मोदी का भारत: एक उभरती शक्ति' पर व्याख्यान देने का कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें- जयशंकर ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की स्पीच में पीएम मोदी को BOSS कहने की बताई सच्चाई, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने शुरू की थी सांसद आदर्श ग्राम योजना: आपको बता दें कि सांसद आदर्श ग्राम योजना गांवों के निर्माण और विकास के लिए चलाया गया कार्यक्रम है, जिसका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में विकास करना है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर 11 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया था.
(पीटीआई-भाषा)