ETV Bharat / bharat

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, रेस में आगे ये दिग्गज - Former Chief Minister of Uttarakhand

बुधवार दोपहर को नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुबह मौजूदा सदस्यों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे. पार्टी आलाकमान के बुलावे पर मध्य प्रदेश से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से नारायण राणे और असम से सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं.

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:01 AM IST

- कृष्णानन्द त्रिपाठी, ईटीवी भारत

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार (Union Cabinet Expansion) राजनीतिक गलियारे में पिछले कुछ दिनों से को लेकर अटकलों के बीच मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में जिन नए चेहरों को शामिल किया जाना है उनके नाम लगभग तय हो चुके हैं. इस बार पार्टी ने कई दौर की बैठक करने के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा और 2022 के महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा गया है.

खबरों के मुताबिक, बुधवार दोपहर को नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुबह मौजूदा सदस्यों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे. पार्टी आलाकमान के बुलावे पर मध्य प्रदेश से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से नारायण राणे और असम से सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दिल्ली के सत्ता गलियारों में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार होने जा रहे केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में शामिल किया जाएगा.

दावेदारों की लंबी लिस्ट

सत्तारूढ़ भाजपा के पास उन दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है जो पहले ही महत्वपूर्ण मंत्रालयों की रेस में हैं. उनमें कुछ पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक दिग्गज जैसे नारायण राणे (Narayan Rane) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शामिल हैं, जो विपक्षी पार्टियों से निकलकर भाजपा में शामिल हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्रियों में, सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) का नाम है, जो इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार जीत के बाद, हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के लिए मुख्यमंत्री का पद खाली कर दिया था.

इसी तरह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है. रावत ने शनिवार को राज्य में खटीमा विधानसभा सीट से विधायक के रूप में सिर्फ दो बार विधायक रहे युवा नेता पुष्कर सिंह धामी (Youth leader Pushkar Singh Dhami) के लिए पद खाली कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिनों में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और भाजपा के संगठन सचिव बीएल संतोष के साथ लगातार बैठकें कीं और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप देने से पहले व्यक्तिगत रूप से मंत्रियों और उम्मीदवारों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की.

राजनीतिक हलकों में चर्चा के अनुसार, चार राज्यों - उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और मध्य प्रदेश के मंत्रियों को जगह देने की बात कही जा रही है. इनमें महाराष्ट्र से पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Maharashtra) नारायण राणे (Narayan Rane) राज्य से एक मजबूत दावेदार हैं, क्योंकि भाजपा शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार (Shiv Sena-NCP-Congress Government) का सामना करने के लिए राज्य में एक मजबूत नेता पेश करना चाहती है. राज्य से अन्य उम्मीदवारों में राज्य से हिना गावित, पूनम महाजन, प्रीतम मुंडे के नाम भी चर्चा में हैं.

पढ़ें : मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी रह चुके मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. उन्हें कैबिनेट विस्तार में एक महत्वपूर्ण विभाग मिलने की संभावना है. जबलपुर से लोकसभा सदस्य राकेश सिंह (Lok Sabha member Rakesh Singh) को भी मंत्रिपरिषद में जगह पाने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश से 'अपना दल' नेता ('Apna Dal' leader) अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का नाम उम्मीदवारों में से एक है जो प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुकी हैं. पटेल के अलावा वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी और जफर इस्लाम का नाम भी चर्चा में हैं.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Rajya Sabha member Anil Baluni) का नाम चर्चा में हैं. रावत जहां गढ़वाल लोकसभा सीट से मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं और उन्होंने पार्टी आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था. वहीं, बलूनी को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है.

राजनीतिक गलियारे में बिहार से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) का भी नाम चर्चा में है. मोदी के पास ठोस प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान जीएसटी के लिए प्रारंभिक सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मोदी के अलावा जदयू नेता आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह के नाम भी चर्चा में हैं.

उम्मीदवारों में शामिल अन्य राज्यों के नेता

इनके नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Delhi) साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से लोकसभा सदस्य परवेश साहिब सिंह वर्मा को मंत्री पद के लिए माना जा सकता है. इसी तरह, नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी (MP Meenakshi Lekhi) का भी नाम चर्चा में है. इसी तरह हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य बृजेंद्र सिंह का नाम भी चर्चा में है. राजस्थान से चुरू सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य राहुल कस्वां का नाम उम्मीदवारों में शामिल है. पश्चिम बंगाल राज्य से निशीथ प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर और जगन्नाथ सरकार के नाम चर्चा में हैं. वहीं, ओडिशा से भाजपा के राज्यसभा सदस्य अश्विनी वैष्णव का नाम उन दावेदारों में शामिल है जो मंत्रिपरिषद में जगह बना सकते हैं.

लद्दाख से भी भाजपा के लोकसभा सदस्य (BJP's Lok Sabha member from Ladakh) जामयांग नामग्याल सेरिंग (Jamyang Namgyal Tsering) और कर्नाटक की मैसूर लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा का नाम भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

- कृष्णानन्द त्रिपाठी, ईटीवी भारत

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार (Union Cabinet Expansion) राजनीतिक गलियारे में पिछले कुछ दिनों से को लेकर अटकलों के बीच मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में जिन नए चेहरों को शामिल किया जाना है उनके नाम लगभग तय हो चुके हैं. इस बार पार्टी ने कई दौर की बैठक करने के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा और 2022 के महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा गया है.

खबरों के मुताबिक, बुधवार दोपहर को नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुबह मौजूदा सदस्यों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे. पार्टी आलाकमान के बुलावे पर मध्य प्रदेश से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से नारायण राणे और असम से सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दिल्ली के सत्ता गलियारों में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार होने जा रहे केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में शामिल किया जाएगा.

दावेदारों की लंबी लिस्ट

सत्तारूढ़ भाजपा के पास उन दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है जो पहले ही महत्वपूर्ण मंत्रालयों की रेस में हैं. उनमें कुछ पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक दिग्गज जैसे नारायण राणे (Narayan Rane) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शामिल हैं, जो विपक्षी पार्टियों से निकलकर भाजपा में शामिल हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्रियों में, सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) का नाम है, जो इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार जीत के बाद, हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के लिए मुख्यमंत्री का पद खाली कर दिया था.

इसी तरह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है. रावत ने शनिवार को राज्य में खटीमा विधानसभा सीट से विधायक के रूप में सिर्फ दो बार विधायक रहे युवा नेता पुष्कर सिंह धामी (Youth leader Pushkar Singh Dhami) के लिए पद खाली कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिनों में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और भाजपा के संगठन सचिव बीएल संतोष के साथ लगातार बैठकें कीं और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप देने से पहले व्यक्तिगत रूप से मंत्रियों और उम्मीदवारों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की.

राजनीतिक हलकों में चर्चा के अनुसार, चार राज्यों - उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और मध्य प्रदेश के मंत्रियों को जगह देने की बात कही जा रही है. इनमें महाराष्ट्र से पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Maharashtra) नारायण राणे (Narayan Rane) राज्य से एक मजबूत दावेदार हैं, क्योंकि भाजपा शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार (Shiv Sena-NCP-Congress Government) का सामना करने के लिए राज्य में एक मजबूत नेता पेश करना चाहती है. राज्य से अन्य उम्मीदवारों में राज्य से हिना गावित, पूनम महाजन, प्रीतम मुंडे के नाम भी चर्चा में हैं.

पढ़ें : मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी रह चुके मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. उन्हें कैबिनेट विस्तार में एक महत्वपूर्ण विभाग मिलने की संभावना है. जबलपुर से लोकसभा सदस्य राकेश सिंह (Lok Sabha member Rakesh Singh) को भी मंत्रिपरिषद में जगह पाने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश से 'अपना दल' नेता ('Apna Dal' leader) अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का नाम उम्मीदवारों में से एक है जो प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुकी हैं. पटेल के अलावा वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी और जफर इस्लाम का नाम भी चर्चा में हैं.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Rajya Sabha member Anil Baluni) का नाम चर्चा में हैं. रावत जहां गढ़वाल लोकसभा सीट से मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं और उन्होंने पार्टी आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था. वहीं, बलूनी को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है.

राजनीतिक गलियारे में बिहार से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) का भी नाम चर्चा में है. मोदी के पास ठोस प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान जीएसटी के लिए प्रारंभिक सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मोदी के अलावा जदयू नेता आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह के नाम भी चर्चा में हैं.

उम्मीदवारों में शामिल अन्य राज्यों के नेता

इनके नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Delhi) साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से लोकसभा सदस्य परवेश साहिब सिंह वर्मा को मंत्री पद के लिए माना जा सकता है. इसी तरह, नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी (MP Meenakshi Lekhi) का भी नाम चर्चा में है. इसी तरह हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य बृजेंद्र सिंह का नाम भी चर्चा में है. राजस्थान से चुरू सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य राहुल कस्वां का नाम उम्मीदवारों में शामिल है. पश्चिम बंगाल राज्य से निशीथ प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर और जगन्नाथ सरकार के नाम चर्चा में हैं. वहीं, ओडिशा से भाजपा के राज्यसभा सदस्य अश्विनी वैष्णव का नाम उन दावेदारों में शामिल है जो मंत्रिपरिषद में जगह बना सकते हैं.

लद्दाख से भी भाजपा के लोकसभा सदस्य (BJP's Lok Sabha member from Ladakh) जामयांग नामग्याल सेरिंग (Jamyang Namgyal Tsering) और कर्नाटक की मैसूर लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा का नाम भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.