अहमदाबाद : गुजरात में गांधी नगर निगम चुनाव 3 अक्टूबर को होने हैं. यह चुनाव काफी दिलचस्प लग रहा है क्योंकि पहली बार भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी गांधी नगर निगम चुनाव में हिस्सा ले रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता रोशनारा ने आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया के साथ खास बातचीत की.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए गोपाल इटालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी गांधी नगर निगम का चुनाव बहुत मजबूती से लड़ रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी पहली बार गांधीनगर में चुनाव लड़ रही है, जो एक ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव की प्राथमिक परीक्षा माना जा रहा है.
आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सुर्खियों में है. इटालिया ने कहा कि लोग इस बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देना चाहते हैं.
ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा कि अगर अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली तो गांधी नगर निगम ने कितनी सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है?
पढ़ें : आप का दिल्ली मॉडल पहुंचा गुजरात, निकाय चुनाव के लिए गारंटी कार्ड जारी
तो इसका जवाब देते हुए गोपाल इटालिया ने कहा, हमारा लक्ष्य एक ही है, हम गांधी नगर निगम में मेयर बनाएंगे. हम बहुमत हासिल करेंगे और जीतने के लिए जो करना होगा वह करेंगे. हमें व जनता को पूरा भरोसा है कि इस बार वे गांधीनगर में आम आदमी पार्टी के मेयर होंगे और पूरे देश में आम आदमी पार्टी के पहले मेयर होंगे.