ETV Bharat / bharat

पीएम ने हमारी बातों को ध्यान से सुना, उम्मीद है जातीय जनगणना कराएगा केंद्र : तेजस्वी - tejashwi yadav meets pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बैठक में पीएम ने हमारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार देश में जातीय जनगणना कराएगी.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक सकारात्मक रही है. जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग हम लोगों ने की है. जातीय जनगणना पर विस्तार से चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने ध्यानपूर्वक हम लोगों की बातों को सुना है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराएगी.

तेजस्वी यादव से खास बातचीत

तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना बहुत जरूरी है. यह समय की मांग है. इसको कराने में देर नहीं करना चाहिए. जातीय जनगणना होगी तो हर कमजोर वर्ग की जातियों की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी. सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. जातीय जनगणना हो ताकि पता चले कि किसकी कितनी संख्या है.

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का विकास हो यह हम लोग चाहते हैं इसलिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर नहीं कराएगी तो बिहार में नीतीश कुमार इसको कराएं. हम लोग इस मुद्दे पर उनका साथ देंगे. जातीय जनगणना पर बिहार में सभी दल एकजुट हैं. जब जानवर, पेड़, पौधों की गिनती हो सकती है तो फिर जातीय जनगणना क्यों नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मुलाकात के बाद CM नीतीश का बड़ा बयान, 'हमारी मांगों को नकारा नहीं गया है'

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, बिहार एमआईएम प्रमुख अख्तरुल इमान, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वाम दल के नेता भी पीएम मोदी के साथ बैठक की. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक हुई है.

लेकिन, बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. बीजेपी का तर्क है कि केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है. जातीय जनगणना से समाज में तनाव होगा. जातीय जनगणना पर बीजेपी और जदयू में तकरार भी देखने को मिल चुका है. वैसे आज के प्रतिनिधि मंडल में बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री जनक राम भी थे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के साथ सकारात्मक रही बैठक, उम्मीद है जातीय जनगणना को लेकर रास्ता निकलेगा: CM नीतीश

नई दिल्ली/पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक सकारात्मक रही है. जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग हम लोगों ने की है. जातीय जनगणना पर विस्तार से चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने ध्यानपूर्वक हम लोगों की बातों को सुना है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराएगी.

तेजस्वी यादव से खास बातचीत

तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना बहुत जरूरी है. यह समय की मांग है. इसको कराने में देर नहीं करना चाहिए. जातीय जनगणना होगी तो हर कमजोर वर्ग की जातियों की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी. सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. जातीय जनगणना हो ताकि पता चले कि किसकी कितनी संख्या है.

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का विकास हो यह हम लोग चाहते हैं इसलिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर नहीं कराएगी तो बिहार में नीतीश कुमार इसको कराएं. हम लोग इस मुद्दे पर उनका साथ देंगे. जातीय जनगणना पर बिहार में सभी दल एकजुट हैं. जब जानवर, पेड़, पौधों की गिनती हो सकती है तो फिर जातीय जनगणना क्यों नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मुलाकात के बाद CM नीतीश का बड़ा बयान, 'हमारी मांगों को नकारा नहीं गया है'

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, बिहार एमआईएम प्रमुख अख्तरुल इमान, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वाम दल के नेता भी पीएम मोदी के साथ बैठक की. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक हुई है.

लेकिन, बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. बीजेपी का तर्क है कि केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है. जातीय जनगणना से समाज में तनाव होगा. जातीय जनगणना पर बीजेपी और जदयू में तकरार भी देखने को मिल चुका है. वैसे आज के प्रतिनिधि मंडल में बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री जनक राम भी थे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के साथ सकारात्मक रही बैठक, उम्मीद है जातीय जनगणना को लेकर रास्ता निकलेगा: CM नीतीश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.