ETV Bharat / bharat

जो सत्ता में हैं, हम उनसे लड़ेंगे, विपक्ष को तो जनता पहले ही नकार चुकी : आप नेता संजय सिंह - आम आदमी पार्टी

'आम आदमी पार्टी' के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह यूपी चुनाव को लेकर काफी आक्रामक हैं. यूपी में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है. पिछले कुछ वर्ष से वे सरकार की खामियों को लेकर मुखर रहे हैं. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव और प्रदेश के मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने AAP सांसद संजय सिंह से विस्तार से बातचीत की.

exclusive
exclusive
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:44 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अभी कई माह शेष हैं, इसके बावजूद प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है. सभी राजनीतिक दल सम्मेलनों और यात्राओं के माध्यम से लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के बाद एक और पार्टी है, जो इस चुनाव में कुछ हासिल करने के लिए बेचैन है.

यह दल है 'आम आदमी पार्टी' और इस पार्टी को उत्तर प्रदेश में खड़ा करने का जिम्मा उठाया है पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने. पिछले कई वर्ष से वे सरकार की खामियों को लेकर मुखर रहे हैं. संजय सिंह ने उड़ीसा स्कूल ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग से खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. राजनीति में आने से पहले वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं.

बातचीत के दौरान ईटीवी भारत ने संजय सिंह से पूछा कि आगामी चुनावों में वे 'आम आदमी पार्टी' की क्या भूमिका देखते हैं. यदि सीटों के तौर पर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है, इसके बाद भी पार्टी ने एक विपक्षी दल की तरह सरकार की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास कर रही है. पार्टी के सामने यह भी चुनौती है कि वह अपना संगठन कैसे बनाए कि सीटें जित सकें.

राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह से खास बातचीत.

हमने उनसे यह भी जानना चाहा कि भाजपा सत्ता में भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर आई थी, क्या आगामी चुनावों में भ्रष्टाचार मुद्दा होगा? लोकायुक्त इस सरकार में कितना काम कर पा रहे हैं. 2007 की मायावती की सरकार में लोकायुक्त रहे एनके मेहरोत्रा ने कई मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुतियां कीं और मंत्रियों पर भी कार्रवाई हुई?

इस पर संजय सिंह कहते हैं कि बेशर्म सरकार से कार्रवाई की कितनी उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उन्होंने सरकार के कई घोटाले गिनाए, जिन पर सरकार मौन साधे है. उनसे पूछा गया कि वह विपक्षी दलों पर क्यों बात नहीं करते, जबकि विपक्ष की भूमिका होती है कि वह सरकार पर नजर रखे. उन्होंने कोरोना संकट और इससे हुई विधायकों की मौतों को सरकार की नाकामी बताया.

संजय सिंह से पूछा गया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वे विपक्षी दलों से गठबंध की संभावनाएं तलाश रहे हैं और इसीलिए इनके खिलाफ कोई बात नहीं करते? इस पर वह कहते हैं कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जो सत्ता में है हम उससे लड़ेंगे, क्योंकि विपक्ष को तो जनता ने पहले ही नकार दिया है. हम सत्ता से सवाल पूछेंगे.

यह भी पढ़ें-2022 बहाना-2024 निशाना : 6 महीने में बदल दिए चार क्षत्रप

समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही. वे सरकार के विकास के दावों को नकारते हैं. प्रदेश में ओवैसी की सक्रियता पर भी साफ तौर पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने दिल्ली की दर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी योजनाएं लाने का वादा किया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अभी कई माह शेष हैं, इसके बावजूद प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है. सभी राजनीतिक दल सम्मेलनों और यात्राओं के माध्यम से लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के बाद एक और पार्टी है, जो इस चुनाव में कुछ हासिल करने के लिए बेचैन है.

यह दल है 'आम आदमी पार्टी' और इस पार्टी को उत्तर प्रदेश में खड़ा करने का जिम्मा उठाया है पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने. पिछले कई वर्ष से वे सरकार की खामियों को लेकर मुखर रहे हैं. संजय सिंह ने उड़ीसा स्कूल ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग से खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. राजनीति में आने से पहले वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं.

बातचीत के दौरान ईटीवी भारत ने संजय सिंह से पूछा कि आगामी चुनावों में वे 'आम आदमी पार्टी' की क्या भूमिका देखते हैं. यदि सीटों के तौर पर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है, इसके बाद भी पार्टी ने एक विपक्षी दल की तरह सरकार की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास कर रही है. पार्टी के सामने यह भी चुनौती है कि वह अपना संगठन कैसे बनाए कि सीटें जित सकें.

राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह से खास बातचीत.

हमने उनसे यह भी जानना चाहा कि भाजपा सत्ता में भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर आई थी, क्या आगामी चुनावों में भ्रष्टाचार मुद्दा होगा? लोकायुक्त इस सरकार में कितना काम कर पा रहे हैं. 2007 की मायावती की सरकार में लोकायुक्त रहे एनके मेहरोत्रा ने कई मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुतियां कीं और मंत्रियों पर भी कार्रवाई हुई?

इस पर संजय सिंह कहते हैं कि बेशर्म सरकार से कार्रवाई की कितनी उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उन्होंने सरकार के कई घोटाले गिनाए, जिन पर सरकार मौन साधे है. उनसे पूछा गया कि वह विपक्षी दलों पर क्यों बात नहीं करते, जबकि विपक्ष की भूमिका होती है कि वह सरकार पर नजर रखे. उन्होंने कोरोना संकट और इससे हुई विधायकों की मौतों को सरकार की नाकामी बताया.

संजय सिंह से पूछा गया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वे विपक्षी दलों से गठबंध की संभावनाएं तलाश रहे हैं और इसीलिए इनके खिलाफ कोई बात नहीं करते? इस पर वह कहते हैं कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जो सत्ता में है हम उससे लड़ेंगे, क्योंकि विपक्ष को तो जनता ने पहले ही नकार दिया है. हम सत्ता से सवाल पूछेंगे.

यह भी पढ़ें-2022 बहाना-2024 निशाना : 6 महीने में बदल दिए चार क्षत्रप

समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही. वे सरकार के विकास के दावों को नकारते हैं. प्रदेश में ओवैसी की सक्रियता पर भी साफ तौर पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने दिल्ली की दर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी योजनाएं लाने का वादा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.