नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने एनसीसी को अधिक प्रासंगिक बनाने के उद्देश्य से उसकी व्यापक समीक्षा करने के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल है. महिंद्रा ने ट्वीट किया कि मैं इस जिम्मेदारी के लिए उत्साहित हूं. क्योंकि मेरा स्कूल लॉरेंस, लवडेल इस कार्यक्रम का सक्रिय भागीदार है और मैं एयर विंग में था.
महिंद्रा ने कहा कि मैं अब भी वायु सेना के इस संस्करण का इस्तेमाल कर सलाम करता हूं. इस संगठन को खत्म करने की मांग करने वाले एक ट्वीट का जवाब देते हुए महिंद्रा ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि इस तरह के कठोर निष्कर्ष की जरूरत है और मैं इस पर सभी के सुझावों का स्वागत करूंगा कि एनसीसी को आज के दौर और जरूरतों के मुताबिक कैसे अपनाया जाए.
यह भी पढ़ें-करोड़ों में पहुंची DM सुहास एलवाई के बैडमिंटन की कीमत
पूर्व सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली इस समिति में महेंद्र सिंह धोनी, कर्नल (सेवानिवृत्त) राज्यवर्धन सिंह राठौर, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे, वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल, जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर, एसएनडीटी वुमेंस यूनिवर्सिटी की पूर्व कुलपति वसुधा कामत, भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव मुकुल कांतिकार, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आलोक राज, एसईएस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा और डेटाबुक के सीईओ आनंद शाह शामिल हैं.
(पीटीआई-भाषा)