रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में शुक्रवार ईडी ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया. ईडी ने एपी त्रिपाठी के लिए 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड मांगी थी. दोनों पक्षों की सुनवाई होने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने एपी त्रिपाठी 7 दिनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.
7 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा: ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया "शराब घोटाले मामले में ईडी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. बाकी तीन आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है. शुक्रवार को अरुण पति त्रिपाठी, जो छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री थे, उनकी ईडी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. न्यायालय ने तर्क सुनने के पश्चात 7 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में रायपुर सेंट्रल जेल भेजा है."
"एडवांस स्टेज में इन्वेस्टिगेशन": एडवोकेट सौरभ पांडेय ने बताया "2000 करोड़ रुपए के चारा घोटाले के संदर्भ में इन्वेस्टिगेशन जारी है.हमें प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट 60 दिन के बाद प्रस्तुत करना है. अभी इन्वेस्टिगेशन चालू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. इन्वेस्टिगेशन शुरू हुए 20 दिन हुए हैं. अभी इन्वेस्टिगेशन एडवांस स्टेज पर आया है. अभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई है, बहुत सी जानकारियां मिली हैं. उस के संदर्भ में इन्वेस्टिगेशन चालू है. अभी तक जितने भी प्रोसीड्स ऑफ क्राइम ईडी ने ट्रैक किया है उसे अटैचमेंट भी किया है."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Liquor Scam : पप्पू ढिल्लन और एपी त्रिपाठी के बीच ट्रांजेक्शन का दावा, ईडी रिमांड फिर बढ़ी
Chhattisgarh ED Raid : अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन की न्यायिक रिमांड
Chhattisgarh liquor scam: मनी लाॅड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ED को दी नोटिस
समन के बाद भी नहीं आ रहे कमिश्नर: ईडी के एडवोकेट सौरभ पांडेय ने बताया "छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. आबकारी विभाग के भी अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समंस भेजा गया है, लेकिन वे पूछताछ में नहीं आ रहे. आबकारी विभाग के कमिश्नर को भी समन भेजा गया है, लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं आ रहे है."
प्रदेश में शराब घोटाले मामले को लेकर सियासी बवाल भी जारी है. विधानसभा चुनाव भी नजदीक है. शराब घोटाले मामले में कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि शराब घोटाले मामले में को लेकर कोर्ट में सुनवाई कब पूरी होगी और क्या फैसला आता है.