सारण: बिहार के सारण में उत्पाद विभाग ड्रोन गायब हो गया है. यह ड्रोन पटना से जिले में निरीक्षण के लिए ड्रोन उड़ाया गया था ताकि शराब धंधा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उत्पाद विभाग के हाथों अभी तक यह ड्रोन कैमरा नहीं लगा है. इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. यह ड्रोन कैमरा उत्पाद विभाग के लिए काफी उपयोगी है और उत्पाद विभाग के अधिकारी इसको बहुत ही तेजी से खोज रहे हैं, क्योंकि इससे काफी कुछ जानकारी हासिल होती है.
यह भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News: बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से मुखिया के पति की मौत
पटना से उड़ान भरा था ड्रोनः उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि 4 मई को पटना से उत्पाद विभाग की टीम ने दियारा इलाकों के लिए उड़ाया गया था. अलग तरह का यह ड्रोन काफी चीजों से लैस है. पल-पल की जानकारी इससे दियारा क्षेत्रों की आसानी से होती है. यह ड्रोन छपरा में प्रवेश किया और नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा से दियारा इलाकों से ही गायब हो गया. उन्होंने बताया कि पटना से कंट्रोल होने वाला विशेष किस्म का ड्रोन जिसकी कैपेसिटी 100 किलोमीटर की रेंज है. वह 9 किलोमीटर की एरिया में उड़ान भर रहा था. देखते ही देखते जब छपरा नगर थाना क्षेत्र के इलाकों से गुजरा तो बिचला तेलपा से गायब हो गया.
शराब माफियाओं पर शंकः उत्पाद विभाग के अधीक्षक रजनीश ने कहा कि यह ड्रोन जैसे ही छपरा के दियारा में पहुंचा तो इसके पायलट से संपर्क टूट गया. अचानक यह ड्रोन कहीं दियारा इलाकों में लापता हो गया. यह ड्रोन दियारा क्षेत्र में शराब भट्टीयों की खोजबीन कर रहा था. जैसे ही हम लोग की इसकी जानकारी हुई हम लोगों ने उत्पाद विभाग की पूरी टीम स्थानीय थाने की पुलिस ने गंगा सरयू के दियारा क्षेत्र बिजला तेलपा में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है. कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि यह शराब माफियाओं के लिए काफ़ी घातक साबित हो रहा था. इसलिए इन शराब माफियाओं ने मिल कर इस ड्रोन कैमरा को मार गिराया है.
"4 मई को पटना से उत्पाद विभाग की टीम ने दियारा इलाकों के लिए उड़ाया गया था. छपरा के क्षेत्र में आते ही गायब हो गया है. तब से खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है. लोगों से अपील है कि जो ड्रोन खोजकर देगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा." -रजनीश, उत्पाद अधीक्षक, सारण