बलरामपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलरामपुर जिले में तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता फिरोज पप्पू हत्याकांड (SP leader Firoz Pappu Murder) का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी और दामाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद व सपा नेता रिजवान जहीर ने बेटी जेबा रिजवान को सपा से टिकट मिलने की राह में रोड़ा बने फिरोज पप्पू की भाड़े के हत्यारों से निर्मम हत्या कराई थी.
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता फिरोज पप्पू के हत्या मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि मृतक फिरोज पप्पू के भाई अफरोज अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 10 जांच टीमें बनाकर मामले की छानबीन की जा रही थी. इसमें सीसीटीवी फुटेज जांच टीम, सर्विलांस टीम और क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन टीम लगी हुई थीं. सीसीटीवी फुटेज टीम ने 250 से अधिक फुटेज एकत्र किए गए थे. फुटेज के आधार पर 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद हत्या में शामिल अपराधी मेराज और महफूज को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि फिरोज पप्पू की हत्या का तीन बार प्रयास किया गया, जिसमें वह असफल रहे. चार जनवरी को लखनऊ से वापस लौटने पर रिजवान जहीर के दमाद रमीज ने अपने करीबी शकील के माध्यम से कार्य पूरा करने के लिए महफूज को कोठी पर बुलाया और उसी रात्रि कार्य पूरा करने को कहा. इसके बाद फिरोज पप्पू की उनके घर के निकट हत्या कर दी गई. घटना के बाद महफूज पूर्व सांसद रिजवान जहीर की कोठी पर ही रात में रुका था.
सपा नेता की गला रेतकर हुई थी हत्या
तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की चार जनवरी की रात्रि उनके घर के निकट ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. फिरोज पप्पू लखनऊ से घर लौटे थे. कार से उतर कर पैदल घर जाते समय अंधेरे में बदमाशों ने पीछे से उन पर वार किया और फिर गला रेत दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिजवान जहीर पर हत्या, बलवा सहित 14 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं. उन पर 2021 ग्राम पंचायत चुनाव में एनएसए के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- फिरोज पप्पू हत्याकांड: 17 महीने पहले मिली थी जान से मारने की धमकी, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली