बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे केएस ईश्वरप्पा ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मेरे खिलाफ कुछ लोग हैं जो मुझे नीचे लाना चाहते हैं. जिन लोगों ने षडयंत्र रचा था, वे भी सामने आएंगे. मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे लिए निर्दोष होना महत्वपूर्ण है.
ईश्वरप्पा ने सीएम बोम्मई को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद रेस कोर्स रोड आवास के सामने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि अगर मेरे पद पर रहते हुए जांच होती तो लोग कहते कि मैंने जांच को प्रभावित किया. लोगों के मन में यह भावना आती. इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ईश्वरप्पा ने विश्वास के साथ कहा कि मैं इस पूरे मामले में निर्दोष निकलूंगा और निश्चित रूप से एक बार फिर मंत्री बनूंगा.
ये भी पढ़ें- केरल की निमिषा को यमन में सुनाई गई मौत की सजा, बचाने जाएंगे SC के पूर्व जज कुरियन जोसेफ
उन्होंने यह भी कहा कि वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता आरोपों के खिलाफ सफाई देंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार रात कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वह राज्यपाल थावर चंद गहलोत को इस्तीफा भेज देंगे.