ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह बोले- तीरथ सिंह रावत के चेहरे पर लड़ा जाएगा 2022 का विधानसभा चुनाव - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) हल्द्वानी (haldwani) पहुंचे. यहां उन्होंने हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा (kumbh corona fake test) को लेकर भी बयान दिया. वहीं पहली बार त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 तीरथ के नाम पर ही लड़ा जाएगा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:07 PM IST

हल्द्वानी : 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को हल्द्वानी (haldwani) पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान जब उसने पूछा गया कि 2022 का चुनाव बीजेपी किसके चेहरे पर लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हैं और उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा (kumbh corona fake test) पर भी त्रिवेंद्र ने बयान दिया.

कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा को लेकर जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा हुआ है या नहीं ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले की जांच के आदेश दिए है. जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. इसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी होगी. एसआईटी ईमानदारी से अपना काम कर रही है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 तीरथ के नाम पर ही लड़ा जाएगा.

2022 का चुनाव तीरथ के चेहरे पर

आगामी 2022 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी किसके चेहरे पर लड़ेगी. इस पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि तीरथ (tirath singh rawat) हमारे मुख्यमंत्री हैं और उन्हीं के चेहरे पर बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. खुद को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि क्या पता हमें जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए.

वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चुनाव लड़ने को लेकर जो संवैधानिक संकट का सवाल खड़ा किया है, उसपर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोई भी संवैधानिक संकट नहीं है. चुनाव आयोग को पूरा अधिकार है कि वह चुनाव करा सकेगा और इसका सभी को इंतजार करना होगा.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 चुनाव नजदीक है और हम सभी को अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की जरूरत है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अभी से अपनी रणनीति बनाकर आगामी चुनाव के लिए तैयारियां करें. जिससे कि 2022 में फिर से बीजेपी की सरकार बन सके.

पढ़ेंः तमिलनाडु : स्निफर डॉग का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार

हल्द्वानी : 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को हल्द्वानी (haldwani) पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान जब उसने पूछा गया कि 2022 का चुनाव बीजेपी किसके चेहरे पर लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हैं और उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा (kumbh corona fake test) पर भी त्रिवेंद्र ने बयान दिया.

कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा को लेकर जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा हुआ है या नहीं ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले की जांच के आदेश दिए है. जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. इसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी होगी. एसआईटी ईमानदारी से अपना काम कर रही है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 तीरथ के नाम पर ही लड़ा जाएगा.

2022 का चुनाव तीरथ के चेहरे पर

आगामी 2022 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी किसके चेहरे पर लड़ेगी. इस पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि तीरथ (tirath singh rawat) हमारे मुख्यमंत्री हैं और उन्हीं के चेहरे पर बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. खुद को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि क्या पता हमें जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए.

वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चुनाव लड़ने को लेकर जो संवैधानिक संकट का सवाल खड़ा किया है, उसपर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोई भी संवैधानिक संकट नहीं है. चुनाव आयोग को पूरा अधिकार है कि वह चुनाव करा सकेगा और इसका सभी को इंतजार करना होगा.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 चुनाव नजदीक है और हम सभी को अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की जरूरत है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अभी से अपनी रणनीति बनाकर आगामी चुनाव के लिए तैयारियां करें. जिससे कि 2022 में फिर से बीजेपी की सरकार बन सके.

पढ़ेंः तमिलनाडु : स्निफर डॉग का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.