ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम सांसदों और विधायकों की मोटी तनख्वाह और सुविधाओं के खिलाफ - नहीं मिलना चाहिए ऊंचा वेतन और सुविधाएं

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former Chief Minister Shanta Kumar) ने कहा है कि देश में रोज करोड़ों लोग भूखे पेट सोते हैं, इसलिए सांसदों और विधायकों को वेतन और सुविधाएं नहीं दी जानी चाहिए.

शांता कुमार
शांता कुमार
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 7:49 PM IST

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former Chief Minister Shanta Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि सांसदों तथा विधायकों को वर्तमान में जो वेतन और सुविधाएं दी जा रही हैं, वह नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि देश में हर दिन करोड़ों लोग भूखे पेट सोते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'पेंशन बहुत ज्यादा है. ऐसे देश में जहां 19 करोड़ लोगों को रात में भूखे पेट सोना पड़ता है, उस देश के नेता और अधिकारियों को ऐसी सुविधाएं, वेतन और पेंशन नहीं दी जानी चाहिए. इसलिए मैं सामाजिक कार्यों के वास्ते दान देता हूं.'

ये भी पढ़ें - ED ने धन शोधन मामले में यूनीटेक समूह का लंदन स्थित होटल किया कुर्क

कुमार ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ज्यादातर भ्रष्टाचार अमीर लोगों, अधिकारियों और नेताओं द्वारा किया जाता है.

उन्होंने कहा, 'गरीब लोग सरकार और भगवान दोनों से डरते हैं इसलिए वे सब सहन करते हैं. देश में भ्रष्टाचार ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बहुत कम लोग पकड़े जाते हैं और उनमें से बेहद कम लोगों को सजा मिलती है.'

(पीटीआई-भाषा)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former Chief Minister Shanta Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि सांसदों तथा विधायकों को वर्तमान में जो वेतन और सुविधाएं दी जा रही हैं, वह नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि देश में हर दिन करोड़ों लोग भूखे पेट सोते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'पेंशन बहुत ज्यादा है. ऐसे देश में जहां 19 करोड़ लोगों को रात में भूखे पेट सोना पड़ता है, उस देश के नेता और अधिकारियों को ऐसी सुविधाएं, वेतन और पेंशन नहीं दी जानी चाहिए. इसलिए मैं सामाजिक कार्यों के वास्ते दान देता हूं.'

ये भी पढ़ें - ED ने धन शोधन मामले में यूनीटेक समूह का लंदन स्थित होटल किया कुर्क

कुमार ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ज्यादातर भ्रष्टाचार अमीर लोगों, अधिकारियों और नेताओं द्वारा किया जाता है.

उन्होंने कहा, 'गरीब लोग सरकार और भगवान दोनों से डरते हैं इसलिए वे सब सहन करते हैं. देश में भ्रष्टाचार ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बहुत कम लोग पकड़े जाते हैं और उनमें से बेहद कम लोगों को सजा मिलती है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.