गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति सोमवार की सुबह और बिगड़ गयी. उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद नाजुक है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 84 साल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है.
डॉक्टर कर रहे बेहतर इलाज का प्रयास
बता दें, 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा है. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि तरूण गोगोई की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद, बेहद नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा और गोगोई के बेटे गौरव दोनों जीएमसीएच में मौजूद हैं.
पढ़ें: कोरोना संक्रमित असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई की हालत में सुधार
वेंटीलेटर पर हैं तरूण गोगोई
गोगोई वेंटिलेटर पर हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. रविवार को उनका डायलिसिस किया गया जो छह घंटे तक कायम रहा. असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया. गोगोई 25 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे.