ETV Bharat / bharat

ETV Interview: उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से अपराध खत्म, कानून का शासन हो गया है स्थापित- साध्वी निरंजन ज्योति

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और तीन अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा होने के बाद बीजेपी के नेताओं मुखर होकर प्रशंसा की है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खास बातचीत की है.

Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 9:37 PM IST

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खास बातचीत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद और तीन लोगों को हुई उम्रकैद की सजा पर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब पूरी तरह से अपराध खत्म हो चुका है और कानून का शासन स्थापित हो चुका है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को कतई ये अधिकार नहीं है कि वह पूरे ओबीसी समाज का अपमान करें. उन्हें माफी मांगना ही होगा.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2017 के बाद शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पूरे प्रदेश में वो कानून का शासन स्थापित करेंगे और उसके बाद से ही अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि गुंडागर्दी और अपराधियों का सफाया कर देंगे और आज वही उन्होंने करके दिखाया है. उमेश पाल की हत्या के दिन ही उन्होंने कहा था कि वह अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे.

आगे उन्होंने कहा कि आज ऐसा माहौल बना, जिसकी वजह से गवाह अदालत तक पहुंचने को तैयार हुए और आज अपराधी को सजा हुई. उन्होंने उत्तर प्रदेश को भयमुक्त राज्य बनाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 100 केस जिस पर चल रहे हैं, वो आज डर से अदालत में सजा सुनते ही बेहोश होकर गिर पड़ा. मैं योगी जी का अभिनंदन करती हूं. उन्होंने कहा कि जहां तक मांग उमेश पाल की पत्नी और मां की है, अतीक अहमद को मृत्यु की सजा की मांग की, तो अभी एक केस में उसे सजा हुई है, अभी तो 100 केस दर्ज हैं.

उन्होंने कहा कि अपराधियों को तो सजा मिलकर रहेगी. जहां तक अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की बात है, तो वो अपराधियों के खिलाफ कारवाई के तहत किया जा रहा. आज उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने आगे आ रहे. बाहुबली तो अब उत्तर प्रदेश की गलियों में खुलेआम नहीं घुम सकते. राहुल गांधी को अयोग्य करार देने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या देश से बड़े हो गए हैं. उन्हें किसने अधिकार दिया देश से बाहर जाकर अपने देश, संविधान और संसद को खतरे में बताने का.

उन्होंने कहा कि क्या तब संविधान खतरे में नही था, जब 1984 के दंगे में सिखों का कत्लेआम हुआ था. राहुल गांधी को किसने ये अधिकार दिया कि वो पूरे ओबीसी समाज का अपमान करें. उन्होंने कहा कि चाहे पूरा विपक्ष चुनाव को देखते हुए लामबद्ध हो जाए, गठबंधन करें, पहले भी हुआ है गठबंधन, लेकिन हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री का जनता के साथ गठबंधन है.

पढ़ें: Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

उन्होंने कहा कि वो उन्हें ही चुनकर लाएंगे. विपक्ष को एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री के तौर पर हजम नहीं हो रहा, जिन्होंने गरीबों की गरीबी को महसूस करते हुए, उन्हें सुविधाएं, आवास और मुफ्त भोजन मुहैया करवाया है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खास बातचीत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद और तीन लोगों को हुई उम्रकैद की सजा पर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब पूरी तरह से अपराध खत्म हो चुका है और कानून का शासन स्थापित हो चुका है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को कतई ये अधिकार नहीं है कि वह पूरे ओबीसी समाज का अपमान करें. उन्हें माफी मांगना ही होगा.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2017 के बाद शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पूरे प्रदेश में वो कानून का शासन स्थापित करेंगे और उसके बाद से ही अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि गुंडागर्दी और अपराधियों का सफाया कर देंगे और आज वही उन्होंने करके दिखाया है. उमेश पाल की हत्या के दिन ही उन्होंने कहा था कि वह अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे.

आगे उन्होंने कहा कि आज ऐसा माहौल बना, जिसकी वजह से गवाह अदालत तक पहुंचने को तैयार हुए और आज अपराधी को सजा हुई. उन्होंने उत्तर प्रदेश को भयमुक्त राज्य बनाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 100 केस जिस पर चल रहे हैं, वो आज डर से अदालत में सजा सुनते ही बेहोश होकर गिर पड़ा. मैं योगी जी का अभिनंदन करती हूं. उन्होंने कहा कि जहां तक मांग उमेश पाल की पत्नी और मां की है, अतीक अहमद को मृत्यु की सजा की मांग की, तो अभी एक केस में उसे सजा हुई है, अभी तो 100 केस दर्ज हैं.

उन्होंने कहा कि अपराधियों को तो सजा मिलकर रहेगी. जहां तक अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की बात है, तो वो अपराधियों के खिलाफ कारवाई के तहत किया जा रहा. आज उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने आगे आ रहे. बाहुबली तो अब उत्तर प्रदेश की गलियों में खुलेआम नहीं घुम सकते. राहुल गांधी को अयोग्य करार देने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या देश से बड़े हो गए हैं. उन्हें किसने अधिकार दिया देश से बाहर जाकर अपने देश, संविधान और संसद को खतरे में बताने का.

उन्होंने कहा कि क्या तब संविधान खतरे में नही था, जब 1984 के दंगे में सिखों का कत्लेआम हुआ था. राहुल गांधी को किसने ये अधिकार दिया कि वो पूरे ओबीसी समाज का अपमान करें. उन्होंने कहा कि चाहे पूरा विपक्ष चुनाव को देखते हुए लामबद्ध हो जाए, गठबंधन करें, पहले भी हुआ है गठबंधन, लेकिन हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री का जनता के साथ गठबंधन है.

पढ़ें: Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

उन्होंने कहा कि वो उन्हें ही चुनकर लाएंगे. विपक्ष को एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री के तौर पर हजम नहीं हो रहा, जिन्होंने गरीबों की गरीबी को महसूस करते हुए, उन्हें सुविधाएं, आवास और मुफ्त भोजन मुहैया करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.