नई दिल्ली: रामनवमी को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई, लेकिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के उपलक्ष्य पर हुई हिंसा लगातार बढ़ती ही जा रही है. जहां राज्य की मुख्यमंत्री इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए ये दावा कर रहीं कि हिंसा के लिए बीजेपी ने बाहर से लोगों को बुलाया, वहीं बीजेपी ने इस हिंसा के लिए राज्य सरकार को सीधे-सीधे दोषी ठहराते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.
बंगाल बीजेपी की नेता और भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भाजपा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करती है. भाजपा सांसद लॉकेट बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में ये कोई पहली घटना नहीं है. रामनवमी की यात्रा पर पत्थर फेंकना और हिंसा करना तो ये रिचुअल बन चुका है. पहले भी रामनवमी के दौरान ऐसा हो चुका है.
भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अल्पसंख्यकों के लिए ये दावा कर रहीं हैं कि वो लोग रमजान में ऐसा काम नहीं करते तो क्या वो ये कहना चाहती हैं कि नवरात्रि में हिंदू लोग ऐसा काम करते हैं? उन्होंने कहा कि कल से ज्यादा आज घटना घटी है और वो भी नमाज के बाद, फिर वो ऐसा दावा कैसे कर रहीं हैं? उन्होंने कहा की जिस रूट में मुख्यमंत्री ने इजाजत दी थी उसी रूट में शोभायात्रा निकली थी
उन्होंने कहा कि रूट क्या तय कर रहीं हैं ममता, क्या हम पुराने कश्मीर में हैं? भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा की ममता बनर्जी को इस घटना पर इस्तीफा देना चाहिए. मगर उनकी सरकार और पुलिस जिन्होंने घटना को अंजाम दिया उन पर कर्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि विक्टिम है और हिंदू है, उन पर कर्रवाई कर रही है. भाजपा ने कहा कि हमें लगता है कि तुरंत इस पर ममता को करवाई करनी चाहिए और हिंदुओं के खिलाफ जो कर्रवाई और गिरफ्तारी हो रही है, उसे बंद करना चाहिए.
पढ़ें: Violence on Ram Navami : रामनवमी जुलूस को लेकर हिंसा, कोलकाता में झड़प, सासाराम में पथराव
भाजपा ने आरोप लगाया की ममता बनर्जी कह रहीं हैं कि वो 30 घंटे के धरने पर थीं, तो क्या उन्हें मालूम नहीं था कि उनके राज्य में हिंसा की घटना हो रही है? भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ये सब पंचायत चुनाव में वोट बैंक लिए कर रहें है, क्योंकि उन्हें पता है की एक समुदाय के तुष्टिकरण से ही उन्हें वोट मिलने वाला है.