भुवनेश्वर: अभिनेता मनोज मिश्रा पर प्रतिबंध को लेकर विवाद अभी भी जारी है. वहीं, उड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक उर्फ टूटू नायक एक बार फिर से मुसीबत में फंस गए हैं. ईटीवी भारत की महिला पत्रकार ने निर्माता टूटू नायक पर बड़ा आरोप लगाया है. महिला पत्रकार देबास्मिता राउत ने फिल्म मेकर पर भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम को कवर करने के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत के साथ काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने खारवेला नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि शिकायत के अनुसार महिला पत्रकार देबास्मिता राउत ने बताया कि 'शुक्रवार को शहर के एक थिएटर में एक फिल्म रिलीज कार्यक्रम को कवर करने के दौरान बिना किसी वजह प्रोड्यूसर ने थप्पड़ जड़ दिया'. उन्होंने बताया कि 'फिल्म निर्माता टूटू नायक ने बिना किसी कारण मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा और गालियां भी दीं'. महिला पत्रकार ने आगे कहा कि 'यह इतना अचानक हुआ कि मैंने अपना मोबाइल फोन जमीन पर गिरा दिया और झटका खा गई, यही नहीं मैं जैसे ही फोन उठा रही थी, उसने फिर से मेरी पीठ पर हमला कर दिया'.
पीड़ित देबास्मिता राउत ने अपनी शिकायत में कहा कि 'यह घटना श्रीया-स्वाति टॉकीज में दोपहर करीब 12.50 बजे हुई'. मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि 'उन्हें इस घटना के बाद बेहद अपमानित महसूस हुआ क्योंकि निर्माता इतना करने के बाद मुस्कुराते हुए चले गए, जबकि उन्हें अपने व्यवहार के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए थी'. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोप की पुष्टि के लिए थिएटर में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.