आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, पेश किया सरकार बनाने का दावा
लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें, हाल में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने कुल 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज की थी और भाजपा को लगातार दूसरी बार जनादेश मिला है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. पढ़ें पूरी खबर.
--केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री लाल किले में भव्य दस दिवसीय 'लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' का उद्घाटन करेंगी. भारत भाग्य विधाता देश की विरासत का उत्सव मनाएगा, भारत के हर हिस्से की संस्कृति देखने को मिलेगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
- उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, ड्राफ्ट बनाने के लिए जल्द बनेगी कमेटी
उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया है. इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी जल्द से जल्द गठित की जाएगी. समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा. पढ़ें पूरी खबर.
- OIC में 'कश्मीर राग' पर बोला भारत, अप्रासंगिक हुआ इस्लामिक देशों का संगठन
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस्लामिक देशों की संगठन की बैठक में कश्मीर और भारतीय मुसलमानों पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के बहकावे में दिए गए ऐसे बयानों के कारण ओआईसी अप्रासंगिक हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.
- कश्मीरी पंडित फिर SC पहुंचे, नरसंहार की दोबारा जांच कराने की अपील
कश्मीरी पंडितों की संस्था 'रूट्स इन कश्मीर' ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है (Kashmiri pandits organisation moves sc). संस्था ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की अपील की है. पढे़ं पूरी खबर.
- सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court Of India) ने गुरुवार को मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह (Parambir Singh) की याचिका को महाराष्ट्र पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bauru Of Investigation) (CBI) में स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी के संबंध में सभी रिकॉर्ड केंद्रीय एजेंसी को हस्तांतरित करने का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.
- उत्तराखंड के सबसे 'गरीब' मंत्री भी करोड़पति, सीएम भी इसमें शामिल
इस बार उत्तराखंड मंत्रिमडंल में शामिल हुए सभी मंत्री करोड़पति हैं. वहीं, सीएम धामी की संपत्ति भी करोड़ों में है. ऐसे में देखना होगा कि उत्तराखंड की जनता की गरीबी और बेरोजगारी कितनी जल्द दूर होती है. क्योंकि प्रदेश को नई धामी कैबिनेट से बहुत उम्मीदें हैं. पढे़ं पूरी खबर.
- राज्यसभा के लिए पंजाब से आप के पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
पंजाब से राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. 24 मार्च नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. किसी अन्य दल के कैंडिडेट ने नामांकन भी नहीं किया था, इस कारण चुनाव अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.
- Board Exam 2022: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नहीं दी इंटर की परीक्षा, कहा- अधूरी है तैयारी
झारखंड में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इस बार लोगों की नजर एक खास छात्र पर भी थी, वे हैं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो. इस बार जगरनाथ महतो भी इंटर की परीक्षा देने वाले थे. लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की और वे इंटर की परीक्षा देने में असमर्थ रहे. पढ़ें पूरी खबर.
- 25 को ही निपटा लें बैंक के सारे काम, 26 से लगातार चार दिन रहेंगे बंद!
अगर बैंक (Bank) में कोई जरूरी काम है तो 25 मार्च को ही निपटा लें, नहीं तो लंबा इंजार करना पड़ सकता है. 26 मार्च से लगातार चार दिनों तक सरकारी बैंक (All India Bank Employees Association) बंद रहेंगे. जिससे आपको दिक्कत हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर.
SPECIAL :
- भारत दौरे पर आ रहे चीन के विदेश मंत्री, एलएसी गतिरोध के बाद पहली यात्रा
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी संघर्ष (Galwan valley clash) के बाद पहली बार चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आ रहे हैं (chinese foreign minister Wang Yi india visit). शुक्रवार को उनकी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक होगी. वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट.
- योग गुरु बाबा शिवानंद 126 साल की उम्र में कैसे हैं फिट, खुद जानिए उनकी जुबानी
राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार लेने पहुंचे बाबा शिवानंद ने पीएम व राष्ट्रपति को दंडवत किया था. दिल्ली से सम्मानित होकर वापस वाराणसी पहुंचे बाबा से ETV भारत के संवाददाता गोपाल मिश्रा ने खास बातचीत की. इस दौरान बाबा शिवानंद ने अपनी लाइफ स्टाइल के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही स्वस्थ रहने के गुर भी बताए. पढ़ें पूरी खबर.
- वो गलतियां जो पड़ी मुकेश सहनी पर भारी... जानें 'किंग मेकर' से 'कंगाली' तक का सफर
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कई ऐसी गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें आज उठाना पड़ रहा है. बीजेपी ने सौ सुनार की एक लोहार की कहावत को चरितार्थ करते हुए सहनी को कंगाल बना दिया है. पढ़िए वो वजहें जिसने मुकेश सहनी को किंग मेकर से कंगाल (Mukesh Sahni Turned Pauper From King Maker) बना दिया. पढ़ें बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी की स्पेशल रिपोर्ट-
VIDEO :
- 'अल्पसंख्यक मंत्रालय बंद' करने का सुझाव, नकवी का पलटवार- ढो रहे हैं कांग्रेस की विरासत
संसद में बजट सत्र के दौरान लोक सभा में अल्पसंख्यक मंत्रालय 'बंद करने' का सुझाव दिया गया. बिहार के कांग्रेस सांसद की ओर से दिए गए इस सुझाव पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा और कहा कि आपका सुझाव आपको ही मुबारक हो. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह मंत्रालय कांग्रेस की विरासत है और मोदी सरकार इसे ढो रही है. पढ़ें पूरी खबर.