आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘संकल्प से सिद्धि’ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज रात बेंगलुरु पहुंचेंगे. यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, शाह बुधवार रात दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचेंगे और बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे सीआईआई के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
चीन की चेतावनी को दरकिनार कर US स्पीकर पेलोसी ताइवान पहुंचीं, टकराव बढ़ने की आशंका
चीन की चेतावनी को दरकिनार कर अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंचीं. पेलोसी का विमान ताइपे में उतरा. चीन ने कहा कि अमेरिका गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहे. पढे़ं पूरी खबर
अल-जवाहिरी का खात्मा : चार महीने तक CIA और बाइडेन ने की प्लानिंग
संयुक्त राज्य अमेरिका ने अल-कायदा के नेता और दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अयमान अल-जवाहिरी को मार डाला है. जिसने समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के साथ 11 सितंबर, 2001 के हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पढ़ें कैसे और कितने समय से सीआईए रख रही थी नजर...
Indigo की फ्लाइट के नीचे आई कार, पहिये से टकराने से बची
विमान मंगलवार सुबह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना होने के लिए तैयार था, तभी विमानन कंपनी 'गो फर्स्ट' की एक कार उसके नीचे आ गई, हालांकि वह नोज व्हील से टकराने से बाल-बाल बच गई. पढे़ं पूरी खबर
पार्थ चटर्जी पर गुस्साई महिला ने दे मारी चप्पल, बोली- इसने गरीबों का पैसा खाया
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने चप्पल दे मारा. ये वाकया तब हुआ जब वह ईसीआई अस्पताल से बाहर निकल रहे थे. गुस्साई महिला ने तभी अपना चप्पल उतारकर पार्थ चटर्जी की तरफ फेंक दिया. पढ़ें पूरी खबर
पिछले तीन साल में 81 चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने के नोटिस दिए गए: सरकार
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2019 से 2021 के दौरान चीन के 81 नागरिकों को वीजा संबंधी शर्तों का उल्लंघन करने के कारण भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया तथा इसी अवधि में 117 अन्य लोगों को देश से बाहर भेजा गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. पढे़ं पूरी खबर
नेशनल हेराल्ड केस: ED की 12 स्थानों पर छापेमारी, कांग्रेस बोली-आप हमें चुप नहीं करा सकते
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले की जांच के तहत कांग्रेस के स्वामित्व वाले 'नेशनल हेराल्ड' समाचार पत्र के मुख्यालय सहित 12 स्थानों पर मंगलवार को छापा मारा. नेशनल हेराल्ड मामला 10 साल पुराना है, इसे बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था. कांग्रेस ने कहा कि छापेमारी कर चुप नहीं करा सकते. पढे़ं पूरी खबर
रेलवे स्टेशन पर मर चुकी थी मां, लिपटकर घंटों सोया रहा 5 साल का मासूम
भागलपुर में एक बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा (child wrapped around mother dead body) लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. बाद में जीआरपी ने जब देखा तब कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..
CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में जीता गोल्ड, देश को मिला चौथा स्वर्ण
भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. उसने अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. यह राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला पदक है. देश को बर्मिंघम में चौथा स्वर्ण पदक मिला है. पढ़ें पूरी खबर
CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, मेंस टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चैंपियन
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. आखिरी मुकाबले में भारत के हरमीत देसाई ने च्यू को 11-8, 11-5 और 11-6 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. पढे़ं पूरी खबर
PM मोदी की मौजूदगी में 7 हजार चरखा चलाकर बनाएंगे रिकॉर्ड
पीएम मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में गुजरात एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. साबरमती रिवर फ्रंट पर 7000 लोग एक साथ चरखा चलाकर रिकॉर्ड बनाएंगे (7000 Charkhas will create world record). पढे़ं पूरी खबर
भारत-मालदीव के बीच छह समझौते, ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट लॉन्च किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने 'मालदीव में ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स' का शुभारंभ किया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच छह समझौते हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
VIDEO :
केरल: उफनाई नदी के बीचो-बीच फंसा हाथी, घंटों संघर्ष के बाद किया पार
रल के त्रिशूर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद चालकुडी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसे पार करने के दौरान एक हाथी नदी के बीचो-बीच फंस गया. इस दौरान नदी का जलस्तर करीब 5 मीटर तक बढ़ गया. नदी का बहाव भी इतना अधिक था कि हाथी के लिए भी उसे पार करना मुश्किल था जिसके चलते उसे कई घंटों तक एक पेड़ के सहारे नदी में खड़ा रहना पड़ा. देखें वीडियो
कर्मचारी के गलत फैसले ने ग्राम पंचायत ऑफिस में लगा दी भैंसों की लाइन, जाने पूरा मामला
ग्राम पंचायत के कर्मचारी के गलत फैसले से उनके ऑफिस में भैंसों की लाइन लग गईं. अपनी समस्याओं का समाधान कराने आए लोग भी कमर्चारियों के अलावा भैंसों को देख हक्का-बक्का होकर रह गए. वहां भैंसों के जमावड़े का कारण जब लोग जानने लगे, तो सभी हैरान रह गए. पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें ये खबर...
महंगे बैग पर ट्रोल हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, संसद में 'छिपाती' नजर आईं बैग
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संसद में महंगाई पर चर्चा के बीच अपना पर्स साइड (छिपाती) करती नजर आ रही हैं. जहां यूजर्स ने उन्हें उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल किया, वहीं, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी उनकी एक वीडियो पोस्ट कर दी और टीएमसी को आड़े हाथों लिया. वहीं, टीएमसी सांसद ने भी उनके पोस्ट का करारा जवाब दिया.