आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे. इस एक्सप्रेस-वे केउद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा अमला मौजूद रहेगा.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
S-400 डील : भारत को राहत देने के लिए अमेरिका ने अपने कानून में किया संशोधन
आखिरकार अमेरिका ने भारत को रूस से एस-400 की खरीददारी के लिए बड़ी राहत प्रदान कर दी. अमेरिका ने काटसा (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट) में संशोधन कर दिया. अगर यह संशोधन नहीं होता, तो अमेरिका भारत पर प्रतिबंध लगा सकता था. गुरुवार को अमेरिकी संसद में इसे ध्वनिमत से पारित किया गया. पढ़ें पूरी खबर.
BJP ने हामिद अंसारी की तस्वीर रिलीज की, पूर्व उपराष्ट्रपति पुराने बयान पर कायम
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर लगे आरोपों पर भाजपा हमलावर है. भाजपा ने आज अंसारी की एक फोटो जारी की है, जिसमें वह कथित तौर पर उस पत्रकार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जिसने संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का आरोप लगाए है. अंसारी ने कहा कि न तो वह पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को जानते हैं और न ही उन्होंने किसी कॉन्फ्रेंस में न्योता दिया है. पढे़ं पूरी खबर
रुपये के सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंचने से आयात, विदेश में शिक्षा, यात्रा हो जाएगी महंगी
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. रुपये में बड़ी गिरावट आने से न सिर्फ आयात महंगा होगा, बल्कि विदेशों में पढ़ाई भी महंगी हो जाएगी. जानिए क्या पड़ेगा असर. पढे़ं पूरी खबर
अपहरण मामला: रूबिया ने की मलिक सहित चार आरोपियों की पहचान
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद ने अपने ही अपहरण मामले में आज सुनवाई के दौरान यासीन मलिक सहित चार आरोपियों की पहचान की. इस मामले की सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी. पढे़ं पूरी खबर.
संसद भवन परिसर में धरना, प्रदर्शन पर पाबंदी, विपक्ष के ऐतराज पर लोकसभा सचिवालय ने दी सफाई
संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिये नहीं किया जा सकता. राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में यह बात कही गई है. विपक्ष के विरोध के बाद लोकसभा सचिवालय ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि यह एक महज प्रक्रिया है और हर सत्र से पहले इसे जारी किया जाता है. लोकसभा सचिवालय के अनुसार, ऐसे दिशा-निर्देश हर सत्र से पहले जारी किये जाते हैं. पिछले साल 3 अगस्त 2021 को भी संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन नहीं करने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी. पढ़ें पूरी खबर
मीडिया नियामक नियमों में डिजिटल मीडिया को भी लाने की तैयारी, जल्द विधेयक लाएगा केंद्र
प्रेस और पत्रिका पंजीकरण विधेयक 2019 में बदलाव के लिए सरकार जल्द ही विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. इसमें समाचार पत्रों के साथ ही डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जाएगा (press and periodicals bill to regulate digital news media industry). ऐसा हुआ तो डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाएगा. पढे़ं पूरी खबर
श्रीलंका: राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर, पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. नए नेता के निर्वाचित होने तक वह राष्ट्रपति का प्रभार संभालेंगे. पढे़ं पूरी खबर
ज्ञानवापी स्थल में मिले शिवलिंग पर हिंदू को धार्मिक अनुष्ठान की अनुमति, SC में याचिका दाखिल
सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में वाराणसी के ज्ञानवापी स्थल पर मिले शिवलिंग पर धार्मिक अनुष्ठान करने की मांग के संबंध में याचिका दायर की गई है. पढ़िए पूरी खबर...
द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी ने विपक्षी एकता को किया 'तार-तार'
संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले जहां एक तरफ विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक मोदी सरकार के खिलाफ इकट्ठा हो रहा है, वहीं एक मुद्दा ऐसा है जहां विपक्ष की एकता खतरे में पड़ गई है. आखिर क्या है वह बात, आइए जानते हैं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में. पढ़ें पूरी खबर