आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी आज वन ओशन शिखर के सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वन ओशन शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी.पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 फरवरी को दोपहर करीब ढाई बजे एक वीडियो संदेश के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
राष्ट्रपति कोविंद आज मुंबई में राजभवन में नए हॉल का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को यहां राजभवन में नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण और अन्य आमंत्रित लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
कल की वो खबरें जिसे आपको जाननी चाहिए
1. UP Assembly Election 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ पहले चरण का चुनाव, 60.17 फीसदी हुआ मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. एनसीआर और पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार को इन जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर,आगरा और मथुरा जनपद के विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे. बता दें कि यहां 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनके भाग्य का फैसला अब आगामी 10 मार्च को होगा. पढ़ें पूरी खबर..
2. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जरूरी है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सहारनपुर क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे. जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा, भाजपा सरकार का ये इतिहास है, ये परंपरा है कि भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है उसे पूरा करके दिखाती है. ये हमारी ही सरकार है, जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कई ज्यादा का भुगतान किया है. पढ़ें पूरी खबर...
3. गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरी, दो की मौत
गुरुवार को सेक्टर 109 में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माण के दौरान छठी मंजिल की छत गिर (building collapsed in Gurugram) गई. हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF की 3 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर..
4. Vayu Shakti 2022: पोकरण में वायु सेना पांच मार्च को दिखाएगी दम खम
वायु शक्ति एयर शो 2022 (Vayu Shakti 2022) को लेकर तैयारी लगभग पूरी है. पांच मार्च को पोकरण के निकट स्थित एयरफोर्स चांधनव फायरिंग रेंज में आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन के दौरान देश के अलग-अलग एयरबेस से लड़ाकू विमान (Fighter Planes Air Show In Vayu Shakti 2022) उड़ेंगे. इनमें जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, बठिंडा, आगरा, हिंडन व अंबाला एयरबेस शामिल हैं. इस युद्धाभ्यास में राफेल का पूरा बेड़ा भाग लेगा. दरअसल, यह प्रदर्शन आज (10 फरवरी) को होना था, लेकिन इस कार्यक्रम की तारिख में बदलाव कर पांच मार्च को आयोजित करने का तय किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..
5. संसद में वित्त मंत्री सीतारमण ने बोला कांग्रेस पर हल्ला, असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट
संसद में आम बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने लोक सभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने 'अंधकाल का बजट' कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि करप्शन के कारण संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार ही सही मायनों में 'अंधकाल' का नमूना थी, अभी अमृतकाल का बजट आया है. इसके बाद निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के बजट की विशेषताओं को गिनवाना शुरू किया और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए. वित्त मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस और अन्य दलों ने सदन ने वॉकआउट किया. पढ़ें पूरी खबर
6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किए स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी के दर्शन, दो दिन पहले आए थे अमित शाह
प्रधानमंत्री के बाद बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार रामानुजाचार्य सहस्राब्दी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी पर श्रद्धा व्यक्त करने पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...
7. योगी की टिप्पणी पर राहुल-विजयन समेत कई नेताओं ने साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भारत की भावना का 'अपमान' करने का आरोप लगाया. उनकी टिप्पणी 'उत्तर प्रदेश केरल या बंगाल में बदलने' पर पलटवार किया.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हमारे संघ में ताकत है. हमारी संस्कृतियों का संघ. हमारी विविधता का संघ. हमारी भाषाओं का संघ. हमारे लोगों का संघ. हमारे राज्यों का संघ.' पढ़ें पूरी खबर...
8. Manipur assembly elections: चुनाव आयोग ने किया तारीखों में बदलाव
चुनाव आयोग ने गुरुवार को मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव (EC revised polling dates for Manipur assembly elections) किया है. पहले चरण का मतदान अब 27 फरवरी के बजाय 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च के बजाय पांच मार्च को होगा. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को ही होगी. पढ़ें पूरी खबर....
9. मतदान से पहले पीएम के साक्षात्कार पर कांग्रेस ने EC पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह से बातचीत में चुनाव आयोग (ईसी) पर गंभीर सवाल उठाए. पढ़ें पूरी खबर..
VIDEO :
बजट 2022 : रामदास अठावले का 'कवि' अवतार, कांग्रेस पर निशाना, वित्त मंत्री की प्रशंसा में पढ़े कसीदे
लोकसभा में बजट पर वित्त मंत्री के जवाब के दौरान कई हल्के-फुल्के पल भी आए, जिस पर सांसदों ने जोरदार ठहाका लगाया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने लोकसभा में भी अपने खास अंदाज में समा बांधा. देखें वीडियो
MUST READ :
1.लोन के लिए जरूरी है बेहतर क्रेडिट स्कोर, इसे सुधारने के लिए फॉलो करें टिप्स
क्रेडिट स्कोर इन दिनों काफी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि यह किसी लोन लेने वाले का इतिहास का रिजल्ट है. आप नया लोन तभी मांग सकते हैं, जब आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो. ब्याज दरों में छूट की उम्मीद भी वही लोग कर सकते हैं, जिन्होंने अपने पहले के बकाये का समय से भुगतान किया है. यह तभी तभी संभव है, जब क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर हो. बहुत से लोग अपनी छोटी-छोटी गलतियों के कारण अपना क्रेडिट स्कोर खराब कर लेते हैं. जानिए ऐसी गलतियों से कैसे बचा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...