ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले की आज सुनवाई, दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - corona in delhi

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:00 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--- प्रधानमंत्री सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान सिविल अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे.

--- गुरु तेग बहादुर की चौथी जन्मशताब्दी पर शाम 6 बजे से दिल्ली के लाल किले में होगा अलौकिक समागम, जिसमें 400 रागी एक साथ करेंगे कीर्तन. 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री लाल किले में उपस्थित रहेंगे और एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी करेंगे.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ कथित तौर पर लक्षित नगर निकायों की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली. पढे़ं पूरी खबर.

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही मिले एक हजार संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 1000 के पार पहुंच गए. सक्रिय मरीजों की संख्या 2600 से अधिक हो गई है. दिल्ली में हर रोज तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

ट्रेडिशनल मेडिसीन में अगले 25 वर्ष स्वर्णिम काल, 'हील इन इंडिया' बनेगा ब्रांड : पीएम मोदी

अहमदाबाद में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आयुष सेक्टर के लिए इस तरह की समिट पहली बार हो रही है. उन्होंने बताया, ऐसी इन्वेस्टमेंट समिट का विचार मुझे उस समय आया था जब कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ था. प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि अगले 25 साल का हमारा अमृत काल दुनिया के कोने कोने में ट्रेडिशनल मेडिसीन का स्वर्णिम काल होगा. दूसरे देशों से आकर भारत में इलाज कराने के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि 'हील इन इंडिया' ब्रांड बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.

दिल्ली पुलिस ने इफ्तार पार्टी को नहीं दी इजाजत, ओवैसी होने वाले थे शामिल

दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से बुधवार शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन होने वाला था, जिसे दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

अभी देश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस मसले पर चौतरफा राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सुबह के समय लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है. पढे़ं पूरी खबर.

केन्द्र के वार्ताकार और मुइवा ने कैंप हेब्रोन में की नगा मुद्दे पर चर्चा

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में भारत-नागा शांति वार्ता के बारे में कहा कि नगा समूह द्वारा मांगे गए अलग नगा ध्वज और संविधान सहित दो विवादास्पद मुद्दों की दिशा में भी कुछ सकारात्मक की उम्मीद की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत, इस साल लक्ष्य से अधिक 'घरेलू खरीदारी'

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' या 'आत्मनिर्भरता' के प्रयासों का उल्लेखनीय परिणाम देखा जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के पूंजी अधिग्रहण बजट का 65.50 प्रतिशत घरेलू खरीद के मद में उपयोग किया है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट- पढे़ं पूरी खबर.

केन्द्र के वार्ताकार और मुइवा ने कैंप हेब्रोन में की नगा मुद्दे पर चर्चा

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में भारत-नागा शांति वार्ता के बारे में कहा कि नगा समूह द्वारा मांगे गए अलग नगा ध्वज और संविधान सहित दो विवादास्पद मुद्दों की दिशा में भी कुछ सकारात्मक की उम्मीद की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर.

फ्लाइट में पैसेंजर पर गिरा गर्म पानी, प्लेन की जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

किशनगढ़ से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्री पर गरम पानी गिर गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते विमान की इमरजेंसी ​लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर करवाई (emergency landing of flight at Jaipur airport) गई. यहां एक निजी अस्पताल में यात्री का इलाज करवाया गया. अब उसके स्वास्थ्य में सुधार है. पढे़ं पूरी खबर.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का आदेश, इमरान खान को मिले गिफ्ट को सार्वजनिक करे सरकार

पाकिस्तान के सरकारी खजाने (तोशखाना) से गिफ्ट बेचने की विवाद में वहां की न्यायपालिका भी सामने आ गई है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट (The Islamabad High Court) ने पाकिस्तान सरकार को इमरान खान की ओर से तोशखाना से लिए गए सामानों की डिटेल और उसके एवज में दी गई रकम को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

'परियोजना 75' के तहत पनडुब्बी 'वगशीर' का जलावतरण

प्रोजेक्ट 75 के तहत मुंबई में आज आईएनएस वगशीर (वागीर) का जलावतरण किया गया. यह पनडुब्बी नई है. इसमें नयी तकनीक और सेंसर हैं. वागीर (पांचवीं पनडुब्बी) साल के अंत तक भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएगी. पढे़ं पूरी खबर.

बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-2 का जलवा, हिंदी वर्जन की कमाई 250 करोड़

यश स्टारर केजीएफ-2 ने अपने ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार पकड़ी है, वह अभी भी कायम है. कमाल यह है कि केजीएफ-2 का हिंदी वर्जन भी कमाई के मामले में नए-नए रेकॉर्ड बना रही है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

Russia-Ukraine War: सूरजमुखी के देश में रोजाना खप रहीं नौ लाख राउंड गोलियां

24 फरवरी की वह भयावह सुबह, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया. तब से लेकर अब तक रोजाना औसतन 9 लाख गोलियां यूक्रेन में दागी जा रही हैं. रूसी हथियारों के मुकाबले अमेरिकी हथियारों की जंग से यह सूरजमुखी की बहुतायत खेती करने वाले इस देश की धरती थर्रा रही है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट. पढे़ं पूरी खबर.

कभी मुफ्त था ताज का दीदार, 56 साल में बना देश का सबसे महंगा स्मारक, कमाई में भी अव्वल

क्या आप जानते हैं कि आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने के लिए पहले पैसे नहीं देने पड़ते थे? आपको जानकर हैरानी होगी जब ताजमहल देखने के लिए टिकट लगाया गया तो उसका दाम था 20 पैसे, तब से लेकर अब तक ताज के टिकट का दाम 250 गुना बढ़ गया है. चलिए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल को देखने के लिए कब कितने पैसे देने पड़ते थे? पढे़ं पूरी खबर.

VIDEO :

मुरैना में डांसरों के ठुमकों के बीच बरातियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मध्यप्रदेश के चंबल में महिला डांसरों के साथ बारातियों द्वारा दनादन फायरिंग करने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्टेज पर कई बाराती महिला डांसरों के साथ बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करने में लगे हुए हैं. पहले एक बाराती महिला डांसर के डांसरों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बाद वह खुद महिला डांसरों के साथ डांस करने लग जाता है. इसी दौरान स्टेज पर मौजूद कई बाराती अपनी बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. बारातियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है. देखें वीडियो.

ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला पैसेंजर, आरपीएफ के जवानों ने बचा ली जान

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के 2 जवानों ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसे यात्री की जान बचाई. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पुलिसकर्मी जयदेव और हवलदार ललित कुमार रात में गश्त कर रहे थे. इसी समय नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. 2 मिनट रुकने के बाद जैसे ही गाड़ी चलने लगी, वैसे ही दमोह के यात्री प्रीतम सिंह ने ट्रेन में चढ़ने लगे, मगर उनका बैलेंस बिगड़ गया. देखें वीडियो.

संविधान को ताक पर रख कर चला जहांगीरपुरी में बुलडोजर : बृंदा करात

दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. हालांकि शीर्ष अदालत ने फिलहाल रोक लगा दी है. बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को सीपीएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात दुखद बताया है (cpm leader brinda karat). ईटीवी भारत संवाददाता अभिजीत ठाकुर से खास बातचीत में जानिए उन्होंने क्या कहा.

KHABAR JARA HAT KE

रूसी नेवी अफसर की बेटी ने झारखंड के लड़के से रचाई शादी

झारखंड के हजारीबाग की एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. यह विवाह है रूसी लड़की और हजारीबाग के एमबीए प्रोफेशनल का. दोनों की दोस्ती और प्यार की कहानियां सुनाई जा रहीं हैं. हाल ही में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. पढ़ें पूरी खबर.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--- प्रधानमंत्री सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान सिविल अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे.

--- गुरु तेग बहादुर की चौथी जन्मशताब्दी पर शाम 6 बजे से दिल्ली के लाल किले में होगा अलौकिक समागम, जिसमें 400 रागी एक साथ करेंगे कीर्तन. 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री लाल किले में उपस्थित रहेंगे और एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी करेंगे.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ कथित तौर पर लक्षित नगर निकायों की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली. पढे़ं पूरी खबर.

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही मिले एक हजार संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 1000 के पार पहुंच गए. सक्रिय मरीजों की संख्या 2600 से अधिक हो गई है. दिल्ली में हर रोज तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

ट्रेडिशनल मेडिसीन में अगले 25 वर्ष स्वर्णिम काल, 'हील इन इंडिया' बनेगा ब्रांड : पीएम मोदी

अहमदाबाद में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आयुष सेक्टर के लिए इस तरह की समिट पहली बार हो रही है. उन्होंने बताया, ऐसी इन्वेस्टमेंट समिट का विचार मुझे उस समय आया था जब कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ था. प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि अगले 25 साल का हमारा अमृत काल दुनिया के कोने कोने में ट्रेडिशनल मेडिसीन का स्वर्णिम काल होगा. दूसरे देशों से आकर भारत में इलाज कराने के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि 'हील इन इंडिया' ब्रांड बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.

दिल्ली पुलिस ने इफ्तार पार्टी को नहीं दी इजाजत, ओवैसी होने वाले थे शामिल

दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से बुधवार शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन होने वाला था, जिसे दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

अभी देश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस मसले पर चौतरफा राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सुबह के समय लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है. पढे़ं पूरी खबर.

केन्द्र के वार्ताकार और मुइवा ने कैंप हेब्रोन में की नगा मुद्दे पर चर्चा

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में भारत-नागा शांति वार्ता के बारे में कहा कि नगा समूह द्वारा मांगे गए अलग नगा ध्वज और संविधान सहित दो विवादास्पद मुद्दों की दिशा में भी कुछ सकारात्मक की उम्मीद की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत, इस साल लक्ष्य से अधिक 'घरेलू खरीदारी'

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' या 'आत्मनिर्भरता' के प्रयासों का उल्लेखनीय परिणाम देखा जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के पूंजी अधिग्रहण बजट का 65.50 प्रतिशत घरेलू खरीद के मद में उपयोग किया है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट- पढे़ं पूरी खबर.

केन्द्र के वार्ताकार और मुइवा ने कैंप हेब्रोन में की नगा मुद्दे पर चर्चा

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में भारत-नागा शांति वार्ता के बारे में कहा कि नगा समूह द्वारा मांगे गए अलग नगा ध्वज और संविधान सहित दो विवादास्पद मुद्दों की दिशा में भी कुछ सकारात्मक की उम्मीद की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर.

फ्लाइट में पैसेंजर पर गिरा गर्म पानी, प्लेन की जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

किशनगढ़ से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्री पर गरम पानी गिर गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते विमान की इमरजेंसी ​लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर करवाई (emergency landing of flight at Jaipur airport) गई. यहां एक निजी अस्पताल में यात्री का इलाज करवाया गया. अब उसके स्वास्थ्य में सुधार है. पढे़ं पूरी खबर.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का आदेश, इमरान खान को मिले गिफ्ट को सार्वजनिक करे सरकार

पाकिस्तान के सरकारी खजाने (तोशखाना) से गिफ्ट बेचने की विवाद में वहां की न्यायपालिका भी सामने आ गई है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट (The Islamabad High Court) ने पाकिस्तान सरकार को इमरान खान की ओर से तोशखाना से लिए गए सामानों की डिटेल और उसके एवज में दी गई रकम को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

'परियोजना 75' के तहत पनडुब्बी 'वगशीर' का जलावतरण

प्रोजेक्ट 75 के तहत मुंबई में आज आईएनएस वगशीर (वागीर) का जलावतरण किया गया. यह पनडुब्बी नई है. इसमें नयी तकनीक और सेंसर हैं. वागीर (पांचवीं पनडुब्बी) साल के अंत तक भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएगी. पढे़ं पूरी खबर.

बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-2 का जलवा, हिंदी वर्जन की कमाई 250 करोड़

यश स्टारर केजीएफ-2 ने अपने ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार पकड़ी है, वह अभी भी कायम है. कमाल यह है कि केजीएफ-2 का हिंदी वर्जन भी कमाई के मामले में नए-नए रेकॉर्ड बना रही है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

Russia-Ukraine War: सूरजमुखी के देश में रोजाना खप रहीं नौ लाख राउंड गोलियां

24 फरवरी की वह भयावह सुबह, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया. तब से लेकर अब तक रोजाना औसतन 9 लाख गोलियां यूक्रेन में दागी जा रही हैं. रूसी हथियारों के मुकाबले अमेरिकी हथियारों की जंग से यह सूरजमुखी की बहुतायत खेती करने वाले इस देश की धरती थर्रा रही है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट. पढे़ं पूरी खबर.

कभी मुफ्त था ताज का दीदार, 56 साल में बना देश का सबसे महंगा स्मारक, कमाई में भी अव्वल

क्या आप जानते हैं कि आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने के लिए पहले पैसे नहीं देने पड़ते थे? आपको जानकर हैरानी होगी जब ताजमहल देखने के लिए टिकट लगाया गया तो उसका दाम था 20 पैसे, तब से लेकर अब तक ताज के टिकट का दाम 250 गुना बढ़ गया है. चलिए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल को देखने के लिए कब कितने पैसे देने पड़ते थे? पढे़ं पूरी खबर.

VIDEO :

मुरैना में डांसरों के ठुमकों के बीच बरातियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मध्यप्रदेश के चंबल में महिला डांसरों के साथ बारातियों द्वारा दनादन फायरिंग करने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्टेज पर कई बाराती महिला डांसरों के साथ बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करने में लगे हुए हैं. पहले एक बाराती महिला डांसर के डांसरों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बाद वह खुद महिला डांसरों के साथ डांस करने लग जाता है. इसी दौरान स्टेज पर मौजूद कई बाराती अपनी बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. बारातियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है. देखें वीडियो.

ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला पैसेंजर, आरपीएफ के जवानों ने बचा ली जान

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के 2 जवानों ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसे यात्री की जान बचाई. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पुलिसकर्मी जयदेव और हवलदार ललित कुमार रात में गश्त कर रहे थे. इसी समय नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. 2 मिनट रुकने के बाद जैसे ही गाड़ी चलने लगी, वैसे ही दमोह के यात्री प्रीतम सिंह ने ट्रेन में चढ़ने लगे, मगर उनका बैलेंस बिगड़ गया. देखें वीडियो.

संविधान को ताक पर रख कर चला जहांगीरपुरी में बुलडोजर : बृंदा करात

दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. हालांकि शीर्ष अदालत ने फिलहाल रोक लगा दी है. बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को सीपीएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात दुखद बताया है (cpm leader brinda karat). ईटीवी भारत संवाददाता अभिजीत ठाकुर से खास बातचीत में जानिए उन्होंने क्या कहा.

KHABAR JARA HAT KE

रूसी नेवी अफसर की बेटी ने झारखंड के लड़के से रचाई शादी

झारखंड के हजारीबाग की एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. यह विवाह है रूसी लड़की और हजारीबाग के एमबीए प्रोफेशनल का. दोनों की दोस्ती और प्यार की कहानियां सुनाई जा रहीं हैं. हाल ही में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.