आज की खबरें जिस पर बनी रहेंगी नजरें
1. शिक्षक दिवस आज, जानें क्या है इसके पीछे इतिहास
सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. इसी साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. छात्रों ने सुझाव दिया था कि उनके सम्मान में उनके जन्मदिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के रूप में मनाया जाए, लेकिन राधाकृष्णन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाय, यह पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह मेरे लिए गर्व होगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. नोएडा के डीएम सुहास यथिराज आज टोक्यो पैरालंपिक में जीत सकते हैं गोल्ड मेडल
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच कर ऐतिहासिक कारनामा करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सुहास एल. यथिराज आज जब इन खेलों के अपने आखिरी मुकाबले में उतरेंगे तो उनके पास इस उपलब्धि को स्वर्णिम बनाने का मौका होगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3 -आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5-7 सितंबर तक गोवा के दौरे पर रहेंगे. वह छह सितंबर को डाबोलिम में आईएनएस हंस पर एक समारोह में भारतीय नौसेना विमानन को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
4. IND VS ENG : रोहित का शतक, भारत ने तीन विकेट पर 270 रन बनाए, 171 रन की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा है. रोहित शर्मा की नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए थे. इस तरह भारत ने 171 रन की बढ़त हासिल कर ली है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. कार्बी शांति समझौते पर हुए हस्ताक्षर, शाह ने बताया शांति की शुरुआत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार को नई दिल्ली में असम से संबंधित कार्बी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं कि कार्बी-आंगलोंग क्षेत्र में बहुत लंबे समय बाद शांति की शुरुआत हो रही है. पढ़िए पूरी खबर.
2. भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएगा तालिबान: विदेश सचिव
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ( Harsh Vardhan Shringla) ने कहा कि भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए अफगानिस्तान के नए शासकों ( The new Afghan rulers) ने व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने के संकेत दिए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. ममता बनर्जी को राहत, बंगाल में 30 सितंबर को होंगे उपचुनाव
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को मतदान कराया जाएगा और नतीजे तीन अक्टूबर 2021 को घोषित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. टोक्यो पैरालंपिक: भारतीय निशानेबाजों पर सोने-चांदी की बारिश, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर
टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने देश का मान बढ़ाया है. मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5. Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
6.तालिबान ने सरकार गठन की घोषणा एक बार फिर स्थगित की
तालिबान ने अफगानिस्तान में नयी सरकार के गठन को अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने शनिवार को यह जानकारी दी. तालिबान एक ऐसी सरकार बनाने के लिये संघर्ष कर रहा है जो समावेशी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य हो. पढ़िए पूरी खबर.
7.आजादी के इतने सालों बाद भी देश में महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं : CJI रमना
सीजेआई रमना ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उनके लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी देश में महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
8.आपसी सहमति से तलाक के बाद भी पत्नी ने मांगी भरण-पोषण भत्ता, हाईकोर्ट ने कही ये बात
आपसी सहमति से तलाक व एकमुश्त भुगतान के बाद भी क्या पत्नी भरण-पोषण का दावा करने की हकदार है? कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ऐसे ही एक मामले को बड़ी पीठ को भेजने का निर्णय लिया है. चूंकि इस मुद्दे में सीआरपीसी की धारा 125 के तहत कार्यवाही के गंभीर परिणाम शामिल हैं, इसलिए एकल न्यायाधीश ने कहा कि इसे एक बड़ी बेंच द्वारा निपटाया जाना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर.
9. HC ने खारिज की गर्भपात की अर्जी, कहा- गर्भ में पल रहे बच्चे का भी जीवन होता है
केरल हाई कोर्ट ने एक गर्भवती महिला की 31 सप्ताह की गर्भावस्था को खत्म करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे से मां के जीवन या स्वास्थ्य के लिए कोई खतरा नहीं है तो मां को अजन्मे बच्चे के जन्म लेने के अधिकार के लिए रास्ता देना होगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
10.लड़की ने CJI को लिखी चिट्ठी, कहा-स्कूल खुल सकते हैं तो अदालतें क्यों नहीं, PIL मंजूर
एक लड़की ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि जब स्कूल खुल सकते हैं तो अदालतों में भी नियमित कामकाज क्यों शुरू नहीं हो सकता. सीजेआई ने इसे जनहित याचिका के तौर पर माना है. अब सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई होगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1.क्या आपके पीएफ खाते से भी सरकार काटेगी टैक्स ? पूरा गुणा-गणित जानिये
अब आपके पीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगेगा. टैक्स की ये कटौती इसी वित्त वर्ष से यानि 1 अप्रैल से शुरू होगी. आपके पीएफ खाते पर आपको कितना टैक्स देना होगा ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर
EXCLUSIVE :
1. ईटीवी भारत से बोले पशुपति पारस- 'हमेशा अपने भाई साहब के साथ साये की तरह रहा'
ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए पशुपति पारस ने अंदर के कई राज खोले. उन्होंने बताया कि किस तल्खी के साथ वो चिराग से अलग हुए और आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर पूरी तरह उन्हीं का अधिकार है. आप भी इस रोमांचक और चौंकानी वाली बातचीत को सुनिए..
3. कार्बी शांति समझौते के बाद असम के पहाड़ी इलाकों में उग्रवाद का अंत हुआ : हिमंत बिस्वा सरमा
असम के पहाड़ी इलाकों में दशकों पुराने विद्रोह को खत्म करने के लिए नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक कार्बी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस समझौते से असम के पहाड़ी क्षेत्रों में उग्रवाद का अंत हो गया. पढ़िए पूरी खबर.
2. वर्चुअल रामलीला में, दिल्ली की स्वीटी बनेंगी माता सीता
राम जन्मभूमि अयोध्या में 'अयोध्या की रामलीला' होने जा रही है, जिसमें दिल्ली की स्वीटी गुप्ता सीता का किरदार निभा रही हैं. स्वीटी गुप्ता ने अपने किरदार को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की, देखिए पूरा साक्षात्कार.
SPECIAL
1. हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद उठी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
गोकशी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती जा रही है. यही नहीं अलग-अलग संस्थाएं गौ रक्षा कानून की मांग भी सरकार से कर रही हैं. यह तमाम बातें इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश की उस टिप्पणी के बाद उठी हैं जिसमें उन्होंने कहा कि सदियों से गाय इस देश की प्राण वायु की तरह ही है लिहाजा केंद्र और राज्य सरकारों को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए. आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.
2. आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड
जलियांवाला बाग हत्याकांड (13 अप्रैल, 1919) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटना थी. इसे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम का टर्निंग पॉइंट कहा जाता है. भारत सरकार ने 1951 में जलियांवाला बाग में इस क्रूर नरसंहार में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक स्मारक स्थापित किया था. संघर्ष और बलिदान के प्रतीक के रूप में यह आज भी खड़ा है और युवाओं में देशभक्ति की अलख जा रहा है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर जलियांवाला बाग हत्याकांड पर पढ़िए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.
VIDEO :
1. कैंपटी फॉल ने लिया रौद्र रूप, डराने वाली है आवाज
उत्तराखंड में इनदिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश हो रही है. जिससे नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं, शनिवार को मसूरी के कैंपटी फॉल का भी अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिससे कैंपटी फॉल इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कैंपटी फॉल के रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. क्लिक कर देखें पूरा वीडियो.
2. 'ऐ भाई जरा देख के चलो...' पानी से भरे गड्ढों में महिलाओं का 'रैंप वॉक'
महिलाओं ने खस्ताहाल सड़कों का विरोध करते हुए पानी से भरे गड्ढों में रैंप वॉक (Ramp Walk) किया. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर तमाम लोगों से इन सड़कों की शिकायत की, लेकिन बारिश में यह सड़कें इतनी भयावह हो गई है कि आए दिन इसमें राहगीर गिर जाते हैं. क्लिक करके देखें पूरा वीडियो.