ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के दौरे पर अमित शाह, भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, मुंबई में हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - World U20 Wrestling Championships 2022

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news big news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:20 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

तेलंगाना के मुनुगोडु में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मुनुगोडु क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होने वाले हैं. तेलंगाना के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजगोपाल रेड्डी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर.

मेघालय-असम सीमा विवाद: दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज बैठक
मेघालय और असम के बीच छह विवादित क्षेत्रों से संबंधित मतभेदों को सुलझाने के उद्देश्य से दूसरे चरण की सीमा वार्ता रविवार को गुवाहाटी में होगी. मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 29 मार्च को नयी दिल्ली में 12 विवादित क्षेत्रों में से छह में पांच दशक पुराने सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से मिली हमले की धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
मुंबई पुलिस के नंबर पर शहर में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी देने संबंधी संदेश जिस नंबर से भेजे गए हैं, उसका कोड पाकिस्तान का है. शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार को यह जानकारी दी. फणसालकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संदेश मिलने के बाद राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और शहर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

पंजाब के पुलिसकर्मी के वाहन में आईईडी लगाने का आरोपी शिरडी गिरफ्तार
महाराष्ट्र और पंजाब की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम राजेंद्र है. 16 अगस्त को पंजाब पुलिस के एक पीएसआई वाहन को आईईडी लगाकर उड़ाने की साजिश रची गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

असम में मस्जिद के इमाम समेत दो गिरफ्तार, इस्लामी कट्टरता फैलाने का आरोप
असम पुलिस ने इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ कार्रवाई के तहत गोलपाड़ा जिले के एक गांव से एक मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये कथित तौर पर इस्लाम के नाम पर स्थानीय युवाओं को कट्टर बनाने की कोशिश कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत, 8 लापता
हिमाचल प्रदेश में कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुई है. लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के कुल 34 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है और 09 लोग घायल हुए हैं. जबकि 6 लोग लापता हैं. पढ़ें पूरी खबर.

यूपी के हमीरपुर में महिला सिविल जज से वकील ने की छेड़छाड़, केस दर्ज
यूपी के हमीरपुर में इवनिंग वॉक पर निकली सिविल महिला जज से एक वकील द्वारा छेड़छाड़ करने का का मामला सामने आया है. हमीरपुर की महिला सिविल जज (civil women judge) ने वकील मो. हारून के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला जज की तहरीर पर धारा 354C और 354D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गुजरात के जामनगर में RIL के चिड़ियाघर के खिलाफ दायर याचिका SC में खारिज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) द्वारा गुजरात के जामनगर में एक चिड़ियाघर के निर्माण की अनुमति को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी है कि याचिका में कोई तर्क या आधार नहीं दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, जीतीं गोल्ड मेडल
अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की बेटी ने इतिहास रच दिया. भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. अंतिम ने 53 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की अल्तिन शगायेवा को 8-0 से हराया. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

CBI Raids On Manish Sisodia... गुजरात, हिमाचल के चुनाव से पहले कहीं AAP की इमेज बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं
दिल्ली में हो रही सीबीआई की कार्रवाई और घोटालों को लेकर सीबीआई और ईडी के छापे और इन तमाम बातों को अब आम आदमी पार्टी इन दोनों राज्यों के चुनाव से जोड़ रही है. क्या इन छापों, घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दों का गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से कुछ लेना-देना है या मात्र यह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप है? आइए जानते हैं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

ईटीवी भारत से बोले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर में नए वोटरों को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां, हमें इसे दूर करना होगा
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर में नए वोटरों की संख्या और डेमोग्राफी को लेकर लोगों में बहुत सारी गलतफहमियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए अब उन्होंने कमर कस ली है. फारूक ने कहा कि 22 अगस्त को उन्होंने श्रीनगर में इसी के सिलसिले में सभी दलों की एक बैठक बुलाई है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गलतफहमियां दूर करने का काम सिर्फ सरकार नहीं कर सकती, राज्य के नेताओं को भी उसमें लगना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

तेलंगाना के मुनुगोडु में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मुनुगोडु क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होने वाले हैं. तेलंगाना के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजगोपाल रेड्डी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर.

मेघालय-असम सीमा विवाद: दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज बैठक
मेघालय और असम के बीच छह विवादित क्षेत्रों से संबंधित मतभेदों को सुलझाने के उद्देश्य से दूसरे चरण की सीमा वार्ता रविवार को गुवाहाटी में होगी. मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 29 मार्च को नयी दिल्ली में 12 विवादित क्षेत्रों में से छह में पांच दशक पुराने सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से मिली हमले की धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
मुंबई पुलिस के नंबर पर शहर में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी देने संबंधी संदेश जिस नंबर से भेजे गए हैं, उसका कोड पाकिस्तान का है. शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार को यह जानकारी दी. फणसालकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संदेश मिलने के बाद राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और शहर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

पंजाब के पुलिसकर्मी के वाहन में आईईडी लगाने का आरोपी शिरडी गिरफ्तार
महाराष्ट्र और पंजाब की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम राजेंद्र है. 16 अगस्त को पंजाब पुलिस के एक पीएसआई वाहन को आईईडी लगाकर उड़ाने की साजिश रची गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

असम में मस्जिद के इमाम समेत दो गिरफ्तार, इस्लामी कट्टरता फैलाने का आरोप
असम पुलिस ने इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ कार्रवाई के तहत गोलपाड़ा जिले के एक गांव से एक मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये कथित तौर पर इस्लाम के नाम पर स्थानीय युवाओं को कट्टर बनाने की कोशिश कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत, 8 लापता
हिमाचल प्रदेश में कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुई है. लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के कुल 34 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है और 09 लोग घायल हुए हैं. जबकि 6 लोग लापता हैं. पढ़ें पूरी खबर.

यूपी के हमीरपुर में महिला सिविल जज से वकील ने की छेड़छाड़, केस दर्ज
यूपी के हमीरपुर में इवनिंग वॉक पर निकली सिविल महिला जज से एक वकील द्वारा छेड़छाड़ करने का का मामला सामने आया है. हमीरपुर की महिला सिविल जज (civil women judge) ने वकील मो. हारून के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला जज की तहरीर पर धारा 354C और 354D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गुजरात के जामनगर में RIL के चिड़ियाघर के खिलाफ दायर याचिका SC में खारिज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) द्वारा गुजरात के जामनगर में एक चिड़ियाघर के निर्माण की अनुमति को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी है कि याचिका में कोई तर्क या आधार नहीं दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, जीतीं गोल्ड मेडल
अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की बेटी ने इतिहास रच दिया. भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. अंतिम ने 53 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की अल्तिन शगायेवा को 8-0 से हराया. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

CBI Raids On Manish Sisodia... गुजरात, हिमाचल के चुनाव से पहले कहीं AAP की इमेज बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं
दिल्ली में हो रही सीबीआई की कार्रवाई और घोटालों को लेकर सीबीआई और ईडी के छापे और इन तमाम बातों को अब आम आदमी पार्टी इन दोनों राज्यों के चुनाव से जोड़ रही है. क्या इन छापों, घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दों का गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से कुछ लेना-देना है या मात्र यह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप है? आइए जानते हैं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

ईटीवी भारत से बोले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर में नए वोटरों को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां, हमें इसे दूर करना होगा
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर में नए वोटरों की संख्या और डेमोग्राफी को लेकर लोगों में बहुत सारी गलतफहमियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए अब उन्होंने कमर कस ली है. फारूक ने कहा कि 22 अगस्त को उन्होंने श्रीनगर में इसी के सिलसिले में सभी दलों की एक बैठक बुलाई है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गलतफहमियां दूर करने का काम सिर्फ सरकार नहीं कर सकती, राज्य के नेताओं को भी उसमें लगना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.