आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
- महाराष्ट्र मामले पर सबकी नजर, शिवसेना का प्रदर्शन, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आज हो सकती है सुनवाई
- पीएम मोदी जर्मनी में, जी-7 सम्मेलन में शिरकत
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- उपचुनाव परिणाम : यूपी में सपा को तगड़ा झटका, भाजपा ने जीता सपा का गढ़, त्रिपुरा में भी भाजपा का जलवा, पंजाब में आप को झटका
उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी. पढे़ं पूरी खबर
2- महाराष्ट्र : शिवसेना के दोनों गुटों के बीच शह-मात का 'खेल', एक और मंत्री शिंदे कैंप में शामिल
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. महाविकास अघाड़ी की सरकार रहेगी या जाएगी, इस वक्त अंदाजा लगाना मुश्किल है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बागी नेताओं की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि शिवसैनिक सिर्फ इशारे का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ शिंद के समर्थकों ने भी पोस्टर के जरिए वार किया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टर पर पेंटिंग कर दी. शिंदे समर्थक 15 विधायकों को केंद्र ने वाई प्लस ग्रेड की सुरक्षा प्रदान की है. आज एक और मंत्री शिंदे कैंप में शामिल हो गए. अब तक कुल आठ मंत्री शिंदे कैंप में शामिल हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर
3- आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते
पंजाब में भगवंत मान सरकार को बड़ा झटका लगा है. सीएम मान का गढ़ कहे जाने वाले संगरूर में पार्टी चुनाव हार गई है. यहां शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने जीत दर्ज की है. चुनाव नतीजों पर जानिए क्या आई प्रतिक्रिया. पढ़ें पूरी खबर
4- तीस्ता सीतलवाड़ गिरफ्तार, कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले में जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखा है. अदालत ने कहा कि, प्रक्रिया का दुरुपयोग करने वालों को अदालत कक्ष में जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इसके बाद गुजरात एटीएस ने तीस्ता के खिलाफ कार्रवाई की और उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. तीस्ता और पूर्व आईपीएस श्रीकुमार को अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन घिकांटा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.' पढे़ं पूरी खबर
5- भाजपा ने सोनिया पर लगाया तीस्ता सीतलवाड़ की मदद करने का आरोप, कांग्रेस बिफरी
पीएम मोदी को गुजरात दंगे मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा ने उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीस्ता की मदद करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पढे़ं पूरी खबर
6- जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंच गये हैं. प्रधानमंत्री 26 से 28 जून तक जर्मनी और यूएई की यात्रा पर रहेंगे. जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम के आगमन पर खुशी जताई. उन्होंने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. पढे़ं पूरी खबर
7- मीडिया को प्राथमिकी दर्ज होने की खबर देने का अधिकार : HC
मीडिया को प्राथमिकी दर्ज होने की खबर देने का अधिकार है तथा प्रकाशक से समाचार प्रकाशित होने से पहले प्राथमिकी की सत्यता का पता लगाने की अपेक्षा नहीं की जाती. यह टिप्पणी बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने की. जानिए क्या है मामला. पढे़ं पूरी खबर
8- देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है सरकार: मंडाविया
केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है जिससे प्रत्येक नागरिक को चिकित्सा की सुविधा मिल सके. उक्त बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक कार्यक्रम में कही. पढे़ं पूरी खबर
9-मन की बात: PM मोदी ने कहा 'लोकतंत्र ने तानाशाही को हराया था'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 90वें संस्करण में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 'लोकतंत्र ने तानाशाही को हराया था'. पीएम ने 1 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध यात्रा, महिला क्रिकेटर मिताली राज के संन्यास और नीरज चोपड़ा के द्वारा फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में सिल्वर पदक के साथ नया रिकार्ड बनाने का जिक्र किया. पढ़ें पूरी खबर
10- कौन सा हिंदुत्व पीठ में छुरा घोंपना सिखाता है?: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
मुंबई में शिवसेना अब पार्टी बचाने की जुगत में लगी है. तेजी से बैठकें बुलाई जा रही हैं. उद्धव ठाकरे को किसी भी प्रकार का फैसला लेने का अधिकार दिया जा रहा है और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखे जाने की बात की जा रही है. ज़ाहिर है, कोशिश है कि सरकार बचे न बचे, पार्टी तो बचा ली जाए. इस मुद्दे पर 'ईटीवी भारत' के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से एक्सक्लूसिव बात की. पढे़ं पूरी खबर.