आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- उप राष्ट्रपति दो दिनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. वह ट्रेन से सफर कर रहे हैं.
-- प्रधानमंत्री आज गुजरात के भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
-- कोयला मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 के लिए आज योगोत्सव प्रतीक्षा कार्यक्रम (#67DaysToGo) मनाएगा.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
कर्नाटक ठेकेदार आत्महत्या मामला : मंत्री के. ईश्वरप्पा देंगे इस्तीफा
कर्नाटक के एक ठेकेदार द्वारा आत्महत्या का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. जिस मंत्री पर आरोप लगा है, उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह शुक्रवार को इस्तीफा देंगे. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि गहरी साजिश के तहत पूरे मामले को उलझाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
एलन मस्क ने की ट्विटर को 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने में रुचि दिखाई (Elon Musk offers to buy Twitter) है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए मस्क ने 41 अरब डॉलर की पेशकश की है. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब ट्विटर प्रमुख पराग ने कहा था कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि बाजार खुलने से पहले ट्विटर के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. पढ़ें पूरी खबर.
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार आतंकी मारे गए. पढे़ं पूरी खबर.
PM मोदी 18 अप्रैल से गुजरात दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय गुजरात दौरे को लेकर राज्य मंत्री जीतू वघानी ने विस्तार से जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.
अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती, केंद्रीय गृह सचिव करेंगे समीक्षा
जम्मू-कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था (Amarnath Yatra Security review) को लेकर शीर्ष प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक होगी. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलीजेंस ब्यूरो चीफ समेत जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. 30 जून से शुरू होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी. पढे़ं पूरी खबर.
गुजरात कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं: हार्दिक पटेल
कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कहा है कि उनके पार्टी के नेता ही चाहते हैं कि वे पार्टी को छोड़ दें. उक्त बातें उन्होंने एक इंटरव्यू में कहीं. पढ़ें पूरी खबर.
TMC सांसद सौगत रॉय बोले- महिला CM के रहते राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध शर्मनाक
टीएमसी सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugata Roy) ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर चिंता जताते हुए इसे शर्मनाक बताया. पढ़िए पूरी खबर...
सावधान ! कहीं आतंकी आपके मोबाइल डाटा का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे
मोबाइल ने आपकी जिंदगी को जितना सुगम बनाया है, उतनी ही चुनौतियां सामने लाया है. शायद यह बहुत कम लोगों, खासकर ग्रामीण क्षेत्र में, को पता होगा कि आपके मोबाइल डेटा का बिना आपकी जानकारी के दूसरे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत संभव है कि कोई आतंकी भी आपके डेटा की चोरी कर रहा हो और आपको खबर भी न लगे. जम्मू-कश्मीर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
विधानसभा स्पीकर के सामने ममता सरकार को खरी-खोटी सुना गए राज्यपाल जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के विधानसभा परिसर में आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह भी राजनीति से अछूती नहीं रही. इस मौके पर विधानसभा स्पीकर के सामने ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य की ममता सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर खरी-खोटी सुना गए. इसके बाद स्पीकर बिमान बनर्जी ने भी राज्यपाल को दायरे में रहने की नसीहत दी. पढे़ं पूरी खबर.
WHO की टिप्पणी का असर : अमेरिका में कोवैक्सीन के चरण 2/3 परीक्षण पर रोक
डब्ल्यूएचओ की टिप्पणी के बाद अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने भारत बायोटेक (Bharat biotech) निर्मित कोवैक्सीन (Covaxin) के चरण 2/3 क्लीनिकल परीक्षण पर अमेरिका में रोक लगा दी है. जानिए क्या है मामला.
काशी में अजान के दौरान बीजेपी नेता ने लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने का मामला सामने आया है. काशी में अजान के दौरान बीजेपी नेता ने घरों की छतों से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई (bjp leader played hanuman chalisa ). इसकी वजह उन्होंने कुछ ऐसी बताई. पढे़ं पूरी खबर.
तमिलनाडु: स्टालिन सरकार ने किया राज्यपाल की टी पार्टी का बहिष्कार
तमिलनाडु सरकार के मंत्रियों ने कहा कि राज्यपाल के इस कदम से विधायिका की छवि खराब होगी और टी पार्टी में शामिल होने से तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं आहत होंगी. इसलिए मुख्यमंत्री सहित डीएमके के अन्य जनप्रतिनिधि तमिल नववर्ष की शाम राज्यपाल द्वारा दी जाने वाली टी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. पढे़ं पूरी खबर.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से ईडी ने की छह घंटे तक पूछताछ
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से ईडी ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की. मामला राज्य में कथित रेत खनन मामले से जुड़ा है. चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को ईडी ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 20 फरवरी को गिरफ्तार किया था. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
आरजेडी के लिए 'अनगाइडेड मिसाइल ' क्यों बन गए लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार तो उनके बयान पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं. जानकार तो उनको पार्टी के लिए अनगाइडेड मिसाइल तक बता रहे हैं. राजनीति विश्लेषकों ने तेज प्रताप (RJD MLA Tej Pratap Yadav) के बयानों को तेजस्वी की तरह पार्टी में शीर्ष पद नहीं दिए जाने का गुस्सा करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
MP नवनीत राणा ने 2000 महिलाओं संग किया हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा आज सुर्खियों (Amravati MP reciting Hanuman Chalisa) में है. दरअसल, स्थानीय रवि नगर इलाके के संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ था. इस दौरान यहां करीब दो हजार महिलाएं पाठ कर रही थीं. इनके बीच सांसद नवनीत राणा भी बैठी थीं, जो हनुमान चालीसा का पाठ करती (Navneet Rana in hanuman temple) दिखीं. देखें वीडियो.
पीएम के साथ सेल्फी, पं. नेहरू और अटलजी से 'संवाद' के लिए पधारें प्रधानमंत्री संग्रहालय !
तीन मूर्ति भवन में बने प्रधानमंत्री कार्यालय में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. पीएम मोदी ने बताया कि इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना भविष्य भी है. देश के लोगों को बीते समय की यात्रा कराते हुए नई दिशा, नए रूप में भारत की विकास यात्रा पर ले जाएगा. एक ऐसी यात्रा जहां आप नए भारत के सपने को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए निकट से देख सकेंगे. 40 से अधिक गैलरी है. चार हजार लोगों के एक साथ भ्रमण की व्यवस्था है. वर्चुअल रिएलिटी, रोबोट और दूसरी आधुनिक तकनीक के माध्यम से तेजी से बदल रहे भारत की तस्वीर दुनिया को दिखाएगा. देखें वीडियो.
नागराजू की कलाकारी, रेशमी साड़ी पर उकेरी रामायण
आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के हथकरघा कलाकार नागराजू (Nagraju) ने रेशमी कपड़े पर पूरी रामायण उकेर दी है. उन्होंने रेशमी कपड़े के किनारों पर दोनों तरफ भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाले चित्र बनाए हैं. 60 मीटर रेशम की साड़ी के बीच में तेलुगु के साथ-साथ कई भाषाओं में करीब 32200 बार 'जय श्रीराम' लिखा गया है. नागराजू ने बताया कि 16 किलो वजन वाले इस परिधान को बनाने में चार महीने का समय लगा. उन्होंने कहा कि श्री राम कोटि रेशमी कपड़ा (Shri Rama Koti silk cloth) अयोध्या राम मंदिर में भेंट किया जाएगा. देखें वीडियो.
असम में रोंगाली बिहू की शुरुआत, जानिए पूर्वोत्तर के पारंपरिक त्योहार का महत्व
असम के पारंपरिक त्योहार बिहू के मौके पर की गई विशेष तैयारियां, मवेशियों से जुड़ा पहला दिन गोरु बिहू के नाम से मशहूर. देखें तस्वीरें.