आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कर्नाटक दौरा
-कर्नाटक में दशहरा उत्सव के लिए मैसुरु तैयार, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
गहलोत खेमे के विधायकों की बगावत, स्पीकर सीपी जोशी को की इस्तीफे की पेशकश
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर (Next CM of Rajasthan) बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस के भीतर बवाल खड़ा हो गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर एकत्रित गहलोत खेमे के विधायक स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंपने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए और लिखित इस्तीफे की पेशकश की. पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक में हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन, 12 के खिलाफ केस दर्ज
हुबली शहर में एक हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर
Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर जीती सीरीज
भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज जीत ली. विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.
वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अटॉर्नी जनरल बनने से किया इनकार
वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) ने भारत के अटॉर्नी का जनरल (Attorney General for India) बनने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि 'इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है, लेकिन प्रस्ताव के बारे में सोचा और इसे अस्वीकार कर दिया.' पढ़ें पूरी खबर
यूएनएससी में सुधार प्रक्रियागत हथकंडों से अवरुद्ध नहीं होना चाहिए : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएनएससी में आवश्यक सुधारों पर बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इसका विरोध करने वाले सदस्य 'हमेशा के लिए इस प्रक्रिया को रोक कर' नहीं रख सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
केंद्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राजेंद्र कुमार ईएसआईसी के महानिदेशक नियुक्त
केंद्र ने शीर्ष स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है (Major administrative reshuffle). वरिष्ठ नौकरशाह राजेंद्र कुमार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग में अतिरिक्त सचिव वी राधा अब नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव होंगी. पढ़ें पूरी खबर
पीएफआई को बैन करने की तैयारी में गृह मंत्रालय! कहां आ रहीं हैं रुकावटें?
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होना, विस्फोटक तैयार करना, निर्वाचित प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचना और करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग कर देशविरोधी गतिविधियों में पैसा लगाना - ये वो आधार हैं, जिसके हिसाब से पीएफआई पर अब बैन लगाया जा सकता है. पढे़ं पूरी खबर
राहुल ने केरल के त्रिशूर में शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केरल के त्रिशूर से अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर से शुरू की. यात्रा में उनके साथ शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. पढे़ं पूरी खबर
दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे. पढे़ं पूरी खबर
रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य : मांडविया
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने के चार साल पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू होने के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित 'आरोग्य मंथन-2022' का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि अबतक 19 करोड़ आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाया गया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण 2021-2022 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई. पढे़ं पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL :
Consumers pay around world : रुपे-UPI ने सबको पछाड़ा, डिजिटल ट्रांजैक्शन में भारत नंबर वन
डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत का कोई जवाब नहीं है. यहां की यूपीआई सिस्टम ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. हमारा रुपे कार्ड एक ऐसा पेमेंट गेटवे सिस्टम है, जिसकी सेवा शुल्क पूरी दुनिया में सबसे कम है. भारत ने यह उपलब्धि हाल के ही कुछ वर्षों में हासिल की है. दुनिया की दिग्गज कंपनी वीजा और मास्टर कार्ड आज की तारीख में यूपीआई सिस्टम से पिछड़ रहीं हैं. डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत कितना आगे है - द इकोनोमिस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी जैसे विकसित देश एक दिन में महज एक लाख लोगों को ही सीधे उनके खाते में पैसा भेज सकते हैं. भारत में एक क्लिक पर 9.5 करोड़ लोगों को सीधे ही उनके अकाउंट (पीएम किसान सम्मान निधि) में पैसे मिल जाते हैं. ये है भारत की ताकत. पढ़ें पूरी खबर
congress president election : मात्र चार मौकों पर ही कांग्रेस में हुए हैं चुनाव
17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष बनीं थीं, तब उन्हें चुनौती मिली थी. उस चुनाव में जितेंद्र प्रसाद मैदान में उतरे थे. उनसे पहले 1997 में भी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव हुआ था. तब शरद पवार और राजेश पायलट ने सीताराम केसरी को रोकने की कोशिश की थी. अगर आप कांग्रेस के इतिहास पर गौर करें, तो मात्र चार ही ऐसे पल आए हैं, जब अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर. congress president election. पढ़ें पूरी खबर