आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी केस: तीनों पक्षों ने फाइल किया एफिडेविट, कोर्ट में आज सुनवाई
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के मामले (tejinder bagga arrest case) में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. शुक्रवार को सभी पक्षों (दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस) ने कोर्ट में एफिडेविट फाइल करवाया. पढे़ं पूरी खबर.
-- केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा मध्य प्रदेश के दौरे पर
--केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया गुजरात के केवड़िया में "स्वास्थ्य चिंतन शिविर" में शामिल, आज आखिरी दिन.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली और पंजाब में छिड़ा 'सियासी कुरुक्षेत्र' जानिए पूरा घटनाक्रम
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को दिल्ली से लेकर पंजाब और हरियाणा तक सियासी शोर चरम पर रहा. इन तीनों राज्यों की पुलिस भी आमने-सामने आ गई और फिर मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया. इस मामले में दिनभर क्या-क्या हुआ और ये बग्गा पर बवाल क्यों कटा ? जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.
राज ठाकरे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अब बीड कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट
2008 के भड़काऊ भाषण मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर शिकंजा कसता जा रहा है. महाराष्ट्र के बीड जिले के परली की एक अदालत ने राज ठाकरे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. इससे पहले सांगली की अदालत भी उनके खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर
भाजपा विधायक का दावा, '2500 करोड़ देने पर सीएम पद का दिया आश्वासन'
कर्नाटक के एक भाजपा विधायक ने ऐसा बयान दिया है, जिससे पार्टी की किरकिरी हो सकती है. विधायक ने दावा किया कि दिल्ली से उन्हें एक फोन आया था, जिसमें उनसे 2500 करोड़ रुपये मांगे गए, बदले में मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया गया है. विधायक के बयान पर कांग्रेस ने जांच की मांग की है. पढे़ं पूरी खबर.
ईद के मौके पर बच्चों से वीडियो मांगने पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जबरन धार्मिक ड्रेस पहनाने का है मामला
हिजाब के बाद अब प्रयागराज के एक कान्वेंट स्कूल में बच्चों से ईद के मौके पर कुर्ता-पायजामा के साथ टोपी लगाकर बधाई संदेश देने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. अभिवावकों के आपत्ति दर्ज करने के बाद स्कूल प्रशासन ने आदेश वापस लिया. पढे़ं पूरी खबर.
गुजरात विधानसभा चुनाव : 182 में से 27 सीटों पर आदिवासी समुदाय की निर्णायक भूमिका
गुजरात में करीब 15 फीसदी आबादी आदिवासियों की है. 182 विधानसभा की सीटों में से 27 सीटों पर आदिवासी समुदाय निर्णायक भूमिका में हैं. परंपरागत रूप से यहां पर कांग्रेस मजबूत है. भाजपा इस कोशिश में जुटी है कि वह इस किले को जीत सके. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी यहां पर एंट्री ले ली है. सामाजिक कार्यकर्ता मानते हैं कि वे दिन गए जब आदिवासी दशकों तक एक पार्टी पर आंख बंद करके भरोसा करते थे और वोट देते थे. पढ़ें पूरी खबर.
ज्ञानवापी परिसर और श्रृंगार गौरी मंदिर का सर्वे करने पहुंचे कोर्ट कमिश्नर और नामित सदस्य, जमकर हुई नारेबाजी
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और श्रृंगार गौरी के सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए अदालत से नियुक्त कमिश्नर एवं नामित सदस्य पहुंच चुके हैं. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जयकारे लगाए गए. पढे़ं पूरी खबर.
पति की सरेआम हत्या पर आशरीन बोली, यह समाज तो बेकार है, जो एक आदमी को नहीं बचा सका
अपने पति नागराज की ऑनर किलिंग के बाद आशरीन सुल्ताना गुस्से और सदमे में है. सदमा पति की हत्या का है और गुस्सा हैदराबाद के उन लोगों के लिए, जो वारदात के दौरान तमाशबीन बने रहे. जिनके सामने वह पति की जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही, मगर लोग मदद के लिए आगे नहीं आए. इस बीच नागराज की हत्या पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) भी सक्रिय हो गया है. आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पढ़ें पूरी खबर.
सरकारी स्कूलों में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए निर्देश देने से क्या नुकसान होगा : मद्रास हाईकोर्ट
गर सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों को धर्म परिवर्तन रोकने के निर्देश दिए जाते हैं, तो इसमें क्या नुकसान हो सकता है. यह टिप्पणी एक याचिका की सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने की है. हालांकि, राज्य सरकार ने इस निर्देश का विरोध किया है. पढे़ं पूरी खबर.
बंगाल में अमित शाह ने तीन बीघा गलियारे का दौरा किया, बीएसएफ के जवानों से मिले
रत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित 'तीन बीघा' गलियारे का आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के अफसरों और जवानों से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.
कोरोना से हुई मौतों पर WHO के आंकड़ों पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि " WHO के अनुसार 47 लाख भारतीय नागरिकों की मौत कोरोना महामारी से हुई, जबकि सरकार के अनुसार 4.8 लाख लोगों की मौत हुई है. विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं." पढे़ं पूरी खबर.
SC की संवैधानिक पीठ तय करेगी कौन होगा दिल्ली का बॉस
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी विवाद को पांच जजों की पीठ को रेफर किया है. साथ ही पीठ को निर्देश दिया है कि वह अपनी सुनवाई 15 मई तक पूरा कर ले. पढे़ं पूरी खबर.
कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति धूलिया और परदीवाला को सुप्रीम कोर्ट भेजने की सिफारिश की
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के इन मुख्य न्यायाधीश/न्यायाधीश को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की है, जिनमें गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जमशेद बी परदीवाला शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर.
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास मुठभेड़, हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर
मुठभेड़ तब हुई, जब पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
बग्गा की गिरफ्तारी 'खतरनाक प्रवृ्त्ति', एक-दूसरे के सामने खड़ी हो रहीं राज्य सरकारें
पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा, तीन राज्यों की पुलिस को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि पंजाब पुलिस को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. दरअसल, यह कोई एक मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसने अलग-अलग राज्य सरकारों को एक दूसरे के सामने खड़ा कर दिया है. यह एक प्रवृत्ति सी बनती जा रही है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता वैमनस्यता का रूप अपना रही है. पेश है ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की एक रिपोर्ट.
औंधे मुंह क्यों गिर रहे हैं Zomato के शेयर, ऑल टाइम हाई से 65 फीसदी नीचे फिसला
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में गिरावट जारी है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो का शेयर पहली बार 60 रुपये के नीचे पहुंच गया, जो इसकी लिस्टिंग प्राइस काफी कम है. इस कारण जोमैटो के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा. पढे़ं पूरी खबर.
फिक्स डिपोजिट से कैसे करें आमदनी, जानिए किस बैंक में पैसा जमा करने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
फिक्स डिपोजिट में आपका पैसा एक निश्चित अवधि के लिए बैंक में बंद रहता है. जमा की गई मूल राशि पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इस तरह फिक्स डिपोजिट निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है, जो निरंतर ब्याज दर, सीनियर सिटिजन के लिए विशेष ब्याज दरों और विभिन्न ब्याज भुगतान की गारंटी देता है. पढ़ें पूरी खबर.
KHABAR JARA HAT KE
MP: उज्जैन में पुलिस करेगी 180 रूपये की काले रंग की चप्पल की खोज! फरियादी ने कहा कुछ गलत हुआ तो कौन जिम्मेदार
MP अजब है! इसका ताजा उदाहरण उज्जैन में देखने को मिला. जहां एक फरियादी ने थाने पहुंचकर चप्पल चोरी का आवेदन दिया. फरियादी जितेंद्र ने आवेदन में लिखा की किसी ने उसकी काले रंग की चप्पल चोरी कर ली हैं, जिनकी कीमत ₹180 है. यदि चोर द्वारा कहीं और चोरी करके उसकी चप्पल छोड़ कर जाता है तो वह जिम्मेदारी नहीं होगा. पढे़ं पूरी खबर.
दोस्त के घर थी पार्टी, निगल गया डेढ़ लाख का जेवर
एक युवक अपने दोस्त के घर ईद की पार्टी में शामिल हुआ था. वहां पर वह नशे की हालत में डेढ़ लाख की जेवर गटक गया. घरवालों को शक हुआ, तो उसका एक्सरे करवाया गया. इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. घटना चेन्नई की है. पढ़ें पूरी खबर.