ETV Bharat / bharat

TS Singhdev Super Exclusive Interview: सीएम बघेल पर महादेव एप स्कैम के आरोप गलत, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की होगी दोबारा जीत: टीएस सिंहदेव - छत्तीसगढ़ चुनाव

TS Singhdev Super Exclusive Interview छत्तीसगढ़ चुनाव में कद्दावर नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 70 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें कई बड़े और दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. पहले चरण के चुनाव और दूसरे चरण के चुनाव को मिलाकर कांग्रेस की क्या स्थिति है. दूसरे चरण में किन मुद्दों पर जनता वोट करेगी, महादेव एप और ईडी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर क्या चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ेगा. ईटीवी भारत की टीम ने इन तीखे सवालों को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. इस पूरे इंटरव्यू में सिंहदेव ने क्या कहा, आईए जानते हैं. TS Singh Deo reaction on Mahadev app scam

TS Singhdev Super Exclusive Interview
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 10:59 PM IST

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

सरगुजा/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग को लेकर सियासी दलों में जोर आजमाइश का सिलसिला जारी है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव यहां की अंबिकापुर सीट से मौजूदा विधायक हैं. पिछली बार के चुनाव में सरगुजा संभाग में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था. इस बार भी यहां कांग्रेस को अच्छे मार्जिन से सीटें मिलने की उम्मीद है. चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से बात की है. उनसे यह समझने की कोशिश की है कि इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की क्या स्थिति है, किन मुद्दों पर कांग्रेस को जनता का साथ मिलेगा और सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी. इसके अलावा सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के मानव तस्करी के आरोपों पर भी जवाब दिया है. धर्मांतरण के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने बीजेपी के सहयोगी संगठनों पर पलटवार किया है.

सवाल: आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लोगों की कैसी प्रतिक्रिया आ रही है ?

जवाब: काफी अच्छा रिस्पॉन्स है लोग खुश हैं. खासकर कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है, उस पर लोगों का विश्वास और भरोसा बना हुआ है. आगे जो कांग्रेस बोल रही है उस पर भी लोग रिस्पॉन्ड कर रहे हैं.

सवाल: सोशल साइट्स पर आपको नसीहतें मिल रही है. सीधा आरोप लगाया जा रहा है कि सड़क नहीं बनी, नाली नहीं बनीं, इस पर क्या कहेंगे आप ?

जवाब: ग्लास आधा भरा है, तीन चौथाई भरा है या एक चौथाई खाली है, ये आपको देखना है, आपका नजरिया है. सारे काम हो जाए ये संभव नहीं है. ये कहना कि काम नहीं हुए ये असत्य है, कुछ काम बाकी है. जो लोग ध्यान आकर्षित करा रहे हैं, उनको मैं धन्यवाद देता हूं और आने वाले समय में उनकी बातों पर काम करने का वादा करता हूं.

सवाल: कभी ऐसी घटना हुई हो कि आपने किसी जरूरतमंद की मदद कर पाए ?

जवाब: ऐसी कई घटनाएं हैं, कोई एक नहीं बता सकता. किसी के घर झगड़ा हो गया, कहीं पर किसी ने गलत व्यक्ति पर कार्रवाई कर दी. ऐसे ही कहीं आपस में झगड़े हो गए. कहीं बीमारी की बात हो गई. ऐसे पचासों फोन आते हैं, पूरे छत्तीसगढ़ से फोन आते हैं. सरगुजा से ज्यादा फोन आते हैं. मैं कोशिश करता हूं जितना संभव हो सके मदद कर सकूं.

सवाल: जब कांग्रेस में टिकट का बंटवारा हुआ तो सरगुजा के दो विधायकों ने सीधा आरोप आप पर मढ़ दिया. उन्होंने आपके खिलाफ बयानबाजी की और एक ने कांग्रेस छोड़ दिया. चिंतामणि महाराज और बृहस्पति सिंह की बात मैं कर रहा हूं. आप इस पर क्या कहेंगे, क्यों इन्होंने बगावती तेवर अपनाए ?

जवाब: जहां तक बृहस्पति सिंह का सवाल है, उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जो स्वीकार नहीं है. टिकट मिलना नहीं मिलना ये सामूहिक निर्णय है. मीटिंग में भूपेश बघेल भी बैठे थे, सारे नेता बैठे थे, महंत जी भी बैठे थे. सर्वे के आधार पर टिकट का फैसला हुआ है. मैं आपको पूरी ईमानदारी से कह सकता हूं, मेरे मन में जो भी बात आई है उनके बयान के लिए उसका टिकट से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन सर्वे में ये सामने आता कि वो चुनाव जीत रहे हैं तो टिकट उनको मिलता.

सवाल: अमित जोगी पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं. पाटन में त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बार अमित जोगी को आप कितना आंक रहे हैं?

जवाब: अमित जोगी के जीतने के कोई चांस नहीं है, वो एक तरह से वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच में है, कांग्रेस जीतेगी और भूपेश भाई जीतेंगे.

सवाल: क्या लगता है अमित जोगी कांग्रेस का नुकसान कर सकते हैं ?

जवाब: जिस सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं, आगे फिर उनके चीफ मिनिस्टर बनने की बात है. पाटन का वोटर्स कोई नुकसान नहीं सहेगा. पाटन की जनता अपने उम्मीदवार को सीएम बनवाना चाहेगी, मुझे लगता है पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोग अच्छे मार्जिन से जिताएंगे

सवाल: विधानसभा चुनाव से पहले डीलिस्टिंग का मुद्दा काफी गर्माया था. अचानक डीलिस्टिंग का मुद्दा शांत हो गया. भाजपा के नेता भी उस आंदोलन में दिखते थे. अब क्रिश्चियन कम्युनिटी से भाजपा ने भी लोगों को टिकट दिया है. इस मामले पर आप क्या कहेंगे ?

जवाब: डीलिस्टिंग पर विपक्ष की दोहरी नीति रहती है. कभी कहते हैं आरक्षण खत्म होना चाहिए, कभी आर्थिक आधार पर आ जाते हैं, ये स्थिर नहीं हैं. ये एक तरह से टटोलते रहते हैं कि क्या परिस्थिति बनेगी. ऐसा करने से कैसा रहेगा, इसमें हमें लाभ मिलेगा क्या ? कुल मिलाकर राजनीतिक लाभ देने की दृष्टि से ये सारी बातों को छेड़ते हैं. लोगों को टटोलने के लिए कई मुद्दों को समाज में छेड़ते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जब एक रूलिंग दे रखी है, ये जो ट्राइब्स है उनको धर्म के आधार पर नहीं उनके ट्राइब्स के स्टेटस के आधार पर आरक्षण मिलेगा. उसमें धर्म मायने नहीं रखता, क्योंकि वे अनुसूचित जनजाति के हैं. हिंदू धर्म के वर्ण की व्यवस्था में उनको एक अलग स्थान मिला हुआ था. एससी के निर्देश के खिलाफ वो भी नहीं जा सकते हैं लेकिन वो एक शिगूफा छोड़ते हैं.

CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात
छत्तीसगढ़ में राजनाथ सिंह का ताबड़तोड़ प्रचार, कांग्रेस पर लगाया घोटाले का आरोप, बोले-महादेव ने तय की है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई
Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel ' पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराध का गढ़ ': राजनाथ सिंह

सवाल: छत्तीसगढ़ में महादेव एप के मामले को बीजेपी लगातार उठा रही है, ईडी की कार्रवाई इसमें हो रही है. इस स्कैम को आप किस तरह से देखते हैं ?

जवाब: ईडी ने कार्रवाई कहां की है, जिसके पास पैसे मिले हैं उस पर कार्रवाई की है. बाकी उसी से बुलवा दिया, कोई ट्रेल मिला, क्या कोई सबूत मिला, पैसा कहां से कहां गया, ईडी ने प्रेस नोट में कहा कि अभी इसको हम देख रहे हैं. आप बताइए ऐसे कार्रवाई होती है क्या ? आप चुनाव के पहले किसी पर लांछन लगा रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पब्लिक सब समझती है.

सवाल: कितने आश्वस्त हैं आप सत्ता में वापसी को लेकर ?

जवाब: सौ परसेंट

सवाल: कल खड़गे जी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सीएम पद का फैसला होगा, सीएम का चेहरा कौन होगा ?

जवाब: इसका फैसला हमेशा हाईकमान करता है.

सवाल: क्या आप सीएम पद का चेहरा होंगे

जवाब: इसका फैसला आलाकमान करेगा, ये हाईकमान तय करेगा.

ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव से कई मुद्दों पर चर्चा की उनके जवाब को जानने की कोशिश की है. अब तीन दिसंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ में किसे जनादेश मिलता है.

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

सरगुजा/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग को लेकर सियासी दलों में जोर आजमाइश का सिलसिला जारी है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव यहां की अंबिकापुर सीट से मौजूदा विधायक हैं. पिछली बार के चुनाव में सरगुजा संभाग में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था. इस बार भी यहां कांग्रेस को अच्छे मार्जिन से सीटें मिलने की उम्मीद है. चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से बात की है. उनसे यह समझने की कोशिश की है कि इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की क्या स्थिति है, किन मुद्दों पर कांग्रेस को जनता का साथ मिलेगा और सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी. इसके अलावा सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के मानव तस्करी के आरोपों पर भी जवाब दिया है. धर्मांतरण के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने बीजेपी के सहयोगी संगठनों पर पलटवार किया है.

सवाल: आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लोगों की कैसी प्रतिक्रिया आ रही है ?

जवाब: काफी अच्छा रिस्पॉन्स है लोग खुश हैं. खासकर कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है, उस पर लोगों का विश्वास और भरोसा बना हुआ है. आगे जो कांग्रेस बोल रही है उस पर भी लोग रिस्पॉन्ड कर रहे हैं.

सवाल: सोशल साइट्स पर आपको नसीहतें मिल रही है. सीधा आरोप लगाया जा रहा है कि सड़क नहीं बनी, नाली नहीं बनीं, इस पर क्या कहेंगे आप ?

जवाब: ग्लास आधा भरा है, तीन चौथाई भरा है या एक चौथाई खाली है, ये आपको देखना है, आपका नजरिया है. सारे काम हो जाए ये संभव नहीं है. ये कहना कि काम नहीं हुए ये असत्य है, कुछ काम बाकी है. जो लोग ध्यान आकर्षित करा रहे हैं, उनको मैं धन्यवाद देता हूं और आने वाले समय में उनकी बातों पर काम करने का वादा करता हूं.

सवाल: कभी ऐसी घटना हुई हो कि आपने किसी जरूरतमंद की मदद कर पाए ?

जवाब: ऐसी कई घटनाएं हैं, कोई एक नहीं बता सकता. किसी के घर झगड़ा हो गया, कहीं पर किसी ने गलत व्यक्ति पर कार्रवाई कर दी. ऐसे ही कहीं आपस में झगड़े हो गए. कहीं बीमारी की बात हो गई. ऐसे पचासों फोन आते हैं, पूरे छत्तीसगढ़ से फोन आते हैं. सरगुजा से ज्यादा फोन आते हैं. मैं कोशिश करता हूं जितना संभव हो सके मदद कर सकूं.

सवाल: जब कांग्रेस में टिकट का बंटवारा हुआ तो सरगुजा के दो विधायकों ने सीधा आरोप आप पर मढ़ दिया. उन्होंने आपके खिलाफ बयानबाजी की और एक ने कांग्रेस छोड़ दिया. चिंतामणि महाराज और बृहस्पति सिंह की बात मैं कर रहा हूं. आप इस पर क्या कहेंगे, क्यों इन्होंने बगावती तेवर अपनाए ?

जवाब: जहां तक बृहस्पति सिंह का सवाल है, उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जो स्वीकार नहीं है. टिकट मिलना नहीं मिलना ये सामूहिक निर्णय है. मीटिंग में भूपेश बघेल भी बैठे थे, सारे नेता बैठे थे, महंत जी भी बैठे थे. सर्वे के आधार पर टिकट का फैसला हुआ है. मैं आपको पूरी ईमानदारी से कह सकता हूं, मेरे मन में जो भी बात आई है उनके बयान के लिए उसका टिकट से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन सर्वे में ये सामने आता कि वो चुनाव जीत रहे हैं तो टिकट उनको मिलता.

सवाल: अमित जोगी पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं. पाटन में त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बार अमित जोगी को आप कितना आंक रहे हैं?

जवाब: अमित जोगी के जीतने के कोई चांस नहीं है, वो एक तरह से वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच में है, कांग्रेस जीतेगी और भूपेश भाई जीतेंगे.

सवाल: क्या लगता है अमित जोगी कांग्रेस का नुकसान कर सकते हैं ?

जवाब: जिस सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं, आगे फिर उनके चीफ मिनिस्टर बनने की बात है. पाटन का वोटर्स कोई नुकसान नहीं सहेगा. पाटन की जनता अपने उम्मीदवार को सीएम बनवाना चाहेगी, मुझे लगता है पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोग अच्छे मार्जिन से जिताएंगे

सवाल: विधानसभा चुनाव से पहले डीलिस्टिंग का मुद्दा काफी गर्माया था. अचानक डीलिस्टिंग का मुद्दा शांत हो गया. भाजपा के नेता भी उस आंदोलन में दिखते थे. अब क्रिश्चियन कम्युनिटी से भाजपा ने भी लोगों को टिकट दिया है. इस मामले पर आप क्या कहेंगे ?

जवाब: डीलिस्टिंग पर विपक्ष की दोहरी नीति रहती है. कभी कहते हैं आरक्षण खत्म होना चाहिए, कभी आर्थिक आधार पर आ जाते हैं, ये स्थिर नहीं हैं. ये एक तरह से टटोलते रहते हैं कि क्या परिस्थिति बनेगी. ऐसा करने से कैसा रहेगा, इसमें हमें लाभ मिलेगा क्या ? कुल मिलाकर राजनीतिक लाभ देने की दृष्टि से ये सारी बातों को छेड़ते हैं. लोगों को टटोलने के लिए कई मुद्दों को समाज में छेड़ते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जब एक रूलिंग दे रखी है, ये जो ट्राइब्स है उनको धर्म के आधार पर नहीं उनके ट्राइब्स के स्टेटस के आधार पर आरक्षण मिलेगा. उसमें धर्म मायने नहीं रखता, क्योंकि वे अनुसूचित जनजाति के हैं. हिंदू धर्म के वर्ण की व्यवस्था में उनको एक अलग स्थान मिला हुआ था. एससी के निर्देश के खिलाफ वो भी नहीं जा सकते हैं लेकिन वो एक शिगूफा छोड़ते हैं.

CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात
छत्तीसगढ़ में राजनाथ सिंह का ताबड़तोड़ प्रचार, कांग्रेस पर लगाया घोटाले का आरोप, बोले-महादेव ने तय की है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई
Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel ' पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराध का गढ़ ': राजनाथ सिंह

सवाल: छत्तीसगढ़ में महादेव एप के मामले को बीजेपी लगातार उठा रही है, ईडी की कार्रवाई इसमें हो रही है. इस स्कैम को आप किस तरह से देखते हैं ?

जवाब: ईडी ने कार्रवाई कहां की है, जिसके पास पैसे मिले हैं उस पर कार्रवाई की है. बाकी उसी से बुलवा दिया, कोई ट्रेल मिला, क्या कोई सबूत मिला, पैसा कहां से कहां गया, ईडी ने प्रेस नोट में कहा कि अभी इसको हम देख रहे हैं. आप बताइए ऐसे कार्रवाई होती है क्या ? आप चुनाव के पहले किसी पर लांछन लगा रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पब्लिक सब समझती है.

सवाल: कितने आश्वस्त हैं आप सत्ता में वापसी को लेकर ?

जवाब: सौ परसेंट

सवाल: कल खड़गे जी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सीएम पद का फैसला होगा, सीएम का चेहरा कौन होगा ?

जवाब: इसका फैसला हमेशा हाईकमान करता है.

सवाल: क्या आप सीएम पद का चेहरा होंगे

जवाब: इसका फैसला आलाकमान करेगा, ये हाईकमान तय करेगा.

ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव से कई मुद्दों पर चर्चा की उनके जवाब को जानने की कोशिश की है. अब तीन दिसंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ में किसे जनादेश मिलता है.

Last Updated : Nov 11, 2023, 10:59 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.