ETV Bharat / bharat

FTII पुणे में सुसाइड करने वाली छात्रा कामाक्षी बोहरा के घर हल्द्वानी पहुंचा ETV भारत, पसरा है सन्नाटा - कामाक्षी बोहरा

नैनीताल जिले की कामाक्षी ने पुणे एफटीआईआई के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. इसके बाद उनके परिजन पुणे पहुंच गए हैं. कामाक्षी बोहरा के हल्द्वानी वाले घर पर सन्नाटा पसरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:28 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी आरटीओ रोड उत्तरांचल कॉलोनी निवासी छात्रा कामाक्षी (25 वर्षीय) महाराष्ट्र में पुणे स्थित प्रतिष्ठित फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (Film and Television Institute of India) (FTII) में पढ़ाई करती थी. गुरुवार को कामाक्षी का शव FTII छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला (Kamakshi's body found hanging in FTII hostel). वहीं, पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि (confirmed suicide in Postmortem report) हो चुकी है. छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. कामाक्षी की मां मनीषा बोहरा और बड़ी बहन विनीता बोहरा पुणे के लिए रवाना हो गई है.

वहीं, जब ईटीवी भारत मामले की जानकारी के लिए कामाक्षी के हल्द्वानी स्थित घर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था. वहीं, आसपास के लोगों को कामाक्षी की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, पड़ोसी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.

ये भी पढें: FTII पुणे की छात्रा कामाक्षी बोहरा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, शव लेने पहुंचा भाई

बताया जा रहा है कि कामाक्षी बोहरा FTII पुणे में 2019 बैच की परास्नातक की छात्रा थी. गुरुवार का उसका शव एफटीआईआई स्थित छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या बता रही है. हालांकि, कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

कामाक्षी की मौत की सूचना के बाद उसकी मां मनीषा बोहरा और बड़ी बहन विनीता बोहरा महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई हैं. कामाक्षी के पिता डीएस बोहरा वन विभाग, अल्मोड़ा में डीएलएम के पद पर तैनात थे. जनकी दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है. बड़ी बहन विनीता बोहरा हल्द्वानी में एलएलबी की प्रैक्टिस कर रही हैं. जबकि मीनाक्षी की मां वन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी आरटीओ रोड उत्तरांचल कॉलोनी निवासी छात्रा कामाक्षी (25 वर्षीय) महाराष्ट्र में पुणे स्थित प्रतिष्ठित फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (Film and Television Institute of India) (FTII) में पढ़ाई करती थी. गुरुवार को कामाक्षी का शव FTII छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला (Kamakshi's body found hanging in FTII hostel). वहीं, पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि (confirmed suicide in Postmortem report) हो चुकी है. छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. कामाक्षी की मां मनीषा बोहरा और बड़ी बहन विनीता बोहरा पुणे के लिए रवाना हो गई है.

वहीं, जब ईटीवी भारत मामले की जानकारी के लिए कामाक्षी के हल्द्वानी स्थित घर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था. वहीं, आसपास के लोगों को कामाक्षी की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, पड़ोसी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.

ये भी पढें: FTII पुणे की छात्रा कामाक्षी बोहरा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, शव लेने पहुंचा भाई

बताया जा रहा है कि कामाक्षी बोहरा FTII पुणे में 2019 बैच की परास्नातक की छात्रा थी. गुरुवार का उसका शव एफटीआईआई स्थित छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या बता रही है. हालांकि, कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

कामाक्षी की मौत की सूचना के बाद उसकी मां मनीषा बोहरा और बड़ी बहन विनीता बोहरा महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई हैं. कामाक्षी के पिता डीएस बोहरा वन विभाग, अल्मोड़ा में डीएलएम के पद पर तैनात थे. जनकी दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है. बड़ी बहन विनीता बोहरा हल्द्वानी में एलएलबी की प्रैक्टिस कर रही हैं. जबकि मीनाक्षी की मां वन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.