सीहोर। पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 62 साल के गफ्फार खान और एक महिला रेखा ठाकुर हैं. गफ्फार खान इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के पिता है. बुशरा अभी फ्रांस में हैं. वे वहां इंटरनेशनल स्कूल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. एसपी के मुताबिक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आग में फैक्ट्री के भीतर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
फ्रांस में है गफ्फार खान की बेटी बुशरा: कैमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के सर से पिता का साया उठ गया. 62 वर्ष के गफ्फार खान बुशरा के पिता थे. उनकी बेटी बुशरा हादसे के वक्त फ्रांस में हैं. बुशरा वहां इंटरनेशनल स्कूल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस स्पर्धा में 70 देशों के एथलीट शामिल हो रहे हैं. बुशरा कई प्रतियोगिताओं मे पदक हासिल कर चुकी हैं. एथलीट में उन्होंने पांच नेशनल गोल्ड मेडल जीते हैं.
उड़नपरी के नाम से मशहूर बुशरा ने लहराया परचम, 6 मिनट 24 सेकंड में पूरी की दो हजार मीटर रेस
सोमवार सुबह हुआ हादसा: पचामा इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आयशा इंडस्ट्रीज नाम की एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए धमाके के बाद आग लग गई. हादसे के समय कुछ कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे थे. अचानक हुए ब्लास्ट और आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग काफी बड़ी हो गई. घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी.घटना की प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि-
भीतर वाले कमरे में दो लोग थे.गफ्फार चाचा चक्की चला रहे थे, जबकि महिला वहां सफाई कर रही थी. धमाके के बाद धुंआ भरने से हम बेहोश हो गए, हमें नहीं पता कि हमें कौन बाहर लेकर आया.
प्रत्यक्षदर्शी
घटना पर सीएम ने जताया दुख: सीहोर की घटना पर सीएम ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.सीएम ने राज्य सरकार की तरफ मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की बात कहीं.
-
सीहोर में केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के पिता श्री गफ्फार खान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिवंगत आत्मा की शांति और बेटी बुशरा तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना। विनम्र श्रद्धांजलि। https://t.co/854OrhmnvW
">सीहोर में केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के पिता श्री गफ्फार खान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 23, 2022
दिवंगत आत्मा की शांति और बेटी बुशरा तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना। विनम्र श्रद्धांजलि। https://t.co/854OrhmnvWसीहोर में केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के पिता श्री गफ्फार खान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 23, 2022
दिवंगत आत्मा की शांति और बेटी बुशरा तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना। विनम्र श्रद्धांजलि। https://t.co/854OrhmnvW
-
स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती रहती है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यदि यह सही है तो सिहोर ज़िला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
मप्र शासन को इसकी जाँच कराना चाहिए व जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।
2/n
">स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती रहती है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 23, 2022
यदि यह सही है तो सिहोर ज़िला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
मप्र शासन को इसकी जाँच कराना चाहिए व जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।
2/nस्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती रहती है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 23, 2022
यदि यह सही है तो सिहोर ज़िला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
मप्र शासन को इसकी जाँच कराना चाहिए व जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।
2/n
दिग्विजय सिंह भी पहुंचे: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल एक कार्यक्रम में शामिल होने आष्टा जा रहे थे. इसी समय हादसे की सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे. दिग्विजय ने ट्वीट कर मप्र शासन से हादसे की जांच कराने और जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की थी.