अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को संदिग्ध आतंकियों ने शेरशाह पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया. ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए.
बताया जाता है कि पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के साथ फायरिंग भी की. हालांकि, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार, हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं सुरक्षा बल और पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
साथ ही पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - कोलकाता की चिटफंड कंपनी दो करोड़ गबन कर फरार, मुकदमा दर्ज