ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : पैरेंट्स ने नहीं दिलाई मनचाही बाइक, तो इंजीनिजर बेटे ने की आत्महत्या - पैरेंट्स ने नहीं दिलाई मनचाही बाइक

वर्तमान युवा पीढ़ी में घुस्से की सीमा दिन-ब-दिन घटती चली जा रही है. इस बात का अंदाजा आए दिन आ रही ऐसी खबरों से लगाया जा सकता है. दरअसल एक ऐसी ही घटना सामने आई हैं कर्नाटक के मैसूर से, जहां एक इंजीनियर के माता-पिता ने उसे उसकी मनपसंद बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) दिलाने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 1:50 PM IST

मैसूर : वर्तमान युवा पीढ़ी में घुस्से की सीमा दिन-ब-दिन घटती चली जा रही है. इस बात का अंदाजा आए दिन आ रही ऐसी खबरों से लगाया जा सकता है. दरअसल एक ऐसी ही घटना सामने आई हैं कर्नाटक के मैसूर से, जहां एक इंजीनियर के माता-पिता ने उसे उसकी मनपसंद बाइक दिलाने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

अजय (25) नामक यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुवेम्पु नगर (Kuvempu Nagar) निवासी था. युवक बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन के चलते घर से काम कर रहा था. पैरेंट्स के बाइक ना दिलाने के बाद अजय काफी दुखी हो गया जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली.

पढ़ें : नागपुर में व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों को मारकर की आत्महत्या

मामला कुवेम्पु नगर थाने में दर्ज किया गया है.

मैसूर : वर्तमान युवा पीढ़ी में घुस्से की सीमा दिन-ब-दिन घटती चली जा रही है. इस बात का अंदाजा आए दिन आ रही ऐसी खबरों से लगाया जा सकता है. दरअसल एक ऐसी ही घटना सामने आई हैं कर्नाटक के मैसूर से, जहां एक इंजीनियर के माता-पिता ने उसे उसकी मनपसंद बाइक दिलाने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

अजय (25) नामक यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुवेम्पु नगर (Kuvempu Nagar) निवासी था. युवक बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन के चलते घर से काम कर रहा था. पैरेंट्स के बाइक ना दिलाने के बाद अजय काफी दुखी हो गया जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली.

पढ़ें : नागपुर में व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों को मारकर की आत्महत्या

मामला कुवेम्पु नगर थाने में दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.