ETV Bharat / bharat

गिफ्ट हो तो ऐसा! पति ने पत्नी को दिया ये अनोखा उपहार, देखने आ रहे दूर-दूर से लोग - patna city today news

आपने बड़े-बड़े होटलों, बिल्डिंगों में लिफ्ट लगी तो देखी होगी, लेकिन खाना लाने-ले जाने वाली लिफ्ट शायद ही किसी के घर में देखी हो. पर बिहार के एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी की सहूलियत के लिए किचन में लिफ्ट लगवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

patna
patna
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 3:56 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पेश से एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपनी पत्नी को देसी जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल कर अनोखा गिफ्ट (Gift To Wife) दिया है. जिसे देखकर हर कोई पति की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अनुज ने अपनी पत्नी को तोहफे में डायमंड, सोने-चांदी के जेवरात की जगह एक स्पेशल फूड लिफ्ट (Food Lift ) गिफ्ट किया है. घर में लगे इस लिफ्ट से उनकी पत्नी को किचन से खाना-पानी लाने और ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

देसी जुगाड़ से बनाया फूड लिफ्ट
पटना सिटी के मेहंदीगंज निवासी मैकेनिकल इंजीनियर अनुज कुमार ने अपने घर में छोटी सी लिफ्ट लगाकर उनकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है. इस लिफ्ट से उनकी पत्नी अब आसानी से चाय, नाश्ता, खाना बनाकर एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक आसानी भेज सकती हैं. इसके लिए उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने की जरूरत नहीं होती है.

पति ने पत्नी को दिया अनोखा उपहार.

'कोरोना काल में सामाजिक दूरियां बेहद जरूरी हैं. इसलिए यह लिफ्ट उनके परिवार के लिए काफी काम आ रही है. हमारा घर बेहद छोटा है जिसकी वजह से किचन को पहली मंजिल पर बनाना पड़ा है. इस बीच उनकी पत्नी गिर गईं. इसलिए मैंने प्रॉब्लम का हल ढूंढना शुरू किया. फिर मैंने मन ही मन में योजना बनाई. आज लिफ्ट बनाकर इसे पूरा किया.' : - अनुज, मैकेनिकल इंजीनियर

दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग
अनुज के घर कोई अतिथि आता है तो किसी को ऊपर या नीचे नहीं जाना पड़ता है. बस मोबाइल पर ऑर्डर करें, कुछ देर में गर्म ठंडा जो भी आपने फरमाइश किया है वो तुरन्त आ जाता है. अनुज ने यह तोहफा अपनी पत्नी को दिया है, ताकि कोई भी गेस्ट आ जाय तो उन्हें परेशानी न हो. जो जहां है इसी जलपान लिफ्ट की सेवा ले. हर सुविधाओं से लैस यह जलपान लिफ्ट काफी सुर्खियों में है. इसे देखने के लिये लोग दूर दूर से आ रहे हैं.

'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ज्यादातर पति अपनी पत्नी को तोहफे में सोने-चांदी के गहने आदि देते हैं. लेकिन मेरे पति ने मुझे लिफ्ट तोहफा में दिया है जो अनोखा है. अब मुझे ऊपर-नीचे भागने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक फोन आता है और मैं उसके अनुसार किचन में चाय, पानी, भोजन तैयार करके नीचे भेज देती हूं और मुझे परेशानी भी नहीं होती है. मेहमान भी खुश रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहती है.' :- काजल, पत्नी

बता दें कि देसी जुगाड़ तकनीक से बनाया गया ये जलपान लिफ्ट खाना या नाश्ता जैसे रखेंगे वैसा ही रहेगा. ये लिफ्ट 70 किलो तक का भार उठा सकता है.

पढ़ेंः हम कारोबारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं : पीएम मोदी

पटना : बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पेश से एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपनी पत्नी को देसी जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल कर अनोखा गिफ्ट (Gift To Wife) दिया है. जिसे देखकर हर कोई पति की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अनुज ने अपनी पत्नी को तोहफे में डायमंड, सोने-चांदी के जेवरात की जगह एक स्पेशल फूड लिफ्ट (Food Lift ) गिफ्ट किया है. घर में लगे इस लिफ्ट से उनकी पत्नी को किचन से खाना-पानी लाने और ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

देसी जुगाड़ से बनाया फूड लिफ्ट
पटना सिटी के मेहंदीगंज निवासी मैकेनिकल इंजीनियर अनुज कुमार ने अपने घर में छोटी सी लिफ्ट लगाकर उनकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है. इस लिफ्ट से उनकी पत्नी अब आसानी से चाय, नाश्ता, खाना बनाकर एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक आसानी भेज सकती हैं. इसके लिए उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने की जरूरत नहीं होती है.

पति ने पत्नी को दिया अनोखा उपहार.

'कोरोना काल में सामाजिक दूरियां बेहद जरूरी हैं. इसलिए यह लिफ्ट उनके परिवार के लिए काफी काम आ रही है. हमारा घर बेहद छोटा है जिसकी वजह से किचन को पहली मंजिल पर बनाना पड़ा है. इस बीच उनकी पत्नी गिर गईं. इसलिए मैंने प्रॉब्लम का हल ढूंढना शुरू किया. फिर मैंने मन ही मन में योजना बनाई. आज लिफ्ट बनाकर इसे पूरा किया.' : - अनुज, मैकेनिकल इंजीनियर

दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग
अनुज के घर कोई अतिथि आता है तो किसी को ऊपर या नीचे नहीं जाना पड़ता है. बस मोबाइल पर ऑर्डर करें, कुछ देर में गर्म ठंडा जो भी आपने फरमाइश किया है वो तुरन्त आ जाता है. अनुज ने यह तोहफा अपनी पत्नी को दिया है, ताकि कोई भी गेस्ट आ जाय तो उन्हें परेशानी न हो. जो जहां है इसी जलपान लिफ्ट की सेवा ले. हर सुविधाओं से लैस यह जलपान लिफ्ट काफी सुर्खियों में है. इसे देखने के लिये लोग दूर दूर से आ रहे हैं.

'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ज्यादातर पति अपनी पत्नी को तोहफे में सोने-चांदी के गहने आदि देते हैं. लेकिन मेरे पति ने मुझे लिफ्ट तोहफा में दिया है जो अनोखा है. अब मुझे ऊपर-नीचे भागने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक फोन आता है और मैं उसके अनुसार किचन में चाय, पानी, भोजन तैयार करके नीचे भेज देती हूं और मुझे परेशानी भी नहीं होती है. मेहमान भी खुश रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहती है.' :- काजल, पत्नी

बता दें कि देसी जुगाड़ तकनीक से बनाया गया ये जलपान लिफ्ट खाना या नाश्ता जैसे रखेंगे वैसा ही रहेगा. ये लिफ्ट 70 किलो तक का भार उठा सकता है.

पढ़ेंः हम कारोबारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं : पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.