ETV Bharat / bharat

Air India: बीच हवा में बंद हो गया फ्लाइट का इंजन, अटकी पैसेंजर्स की जान, हुई आपात लैंडिंग - एयर इंडिया फ्लाइट्स लेटेस्ट न्यूज़

टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट का इंजन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बंद हो गया. हालांकि विमान को सकुशल मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया लेकिन इस घटना ने एयर इंडिया विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल जरूर खड़े कर दिये हैं.

एयर इंडिया इमरजेंसी लैंडिंग न्यूज़  , Air India aircraft Engine shut down
एयर इंडिया इमरजेंसी लैंडिंग न्यूज़ , Air India aircraft Engine shut down
author img

By

Published : May 20, 2022, 1:15 PM IST

Updated : May 20, 2022, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया का ए320 नियो विमान उड़ान भरने के महज 27 मिनट बाद मुंबई हवाई अड्डे पर ‍वापस लौट आया क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया था. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. सूत्रों के मुताबिक उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के ए320 नियो विमानों में सीएफए के लीप इंजन लगे होते हैं. ए320नियो विमान के पायलट को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली.

सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया. घटना के बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं. हमारे इंजीनियरिंग और रखरखाव दलों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से अफरातफरी

नई दिल्ली: टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया का ए320 नियो विमान उड़ान भरने के महज 27 मिनट बाद मुंबई हवाई अड्डे पर ‍वापस लौट आया क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया था. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. सूत्रों के मुताबिक उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के ए320 नियो विमानों में सीएफए के लीप इंजन लगे होते हैं. ए320नियो विमान के पायलट को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली.

सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया. घटना के बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं. हमारे इंजीनियरिंग और रखरखाव दलों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से अफरातफरी

Last Updated : May 20, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.