ETV Bharat / bharat

UP: वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, एक घंटे तक भरवारी स्टेशन पर खड़ी रही - Engine failure of Vande Bharat Expres

कौशांबी में तेज रफ्तार चल रही सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. करीब 45 मिनट के बाद इंजन को ठीक किया गया. जिसके बाद ट्रेन अपने गतव्य के लिए रवाना हो गई.

वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 8:07 PM IST

कौशांबी: दिल्ली हावड़ा रूट पर तेज रफ्तार से दौड़ रही सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को फेल हो गया. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस भरवारी स्टेशन पर खड़ी हो गई. करीब 45 मिनट बाद ट्रेन का इंजन ठीक कर उसे अपने गंतव्य बनारस की ओर रवाना किया जा सका. इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.


दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत सुपर फास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर भरवारी स्टेशन पास आकर खड़ी हो गई. वंदे भारत ट्रेन के खड़े होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन से उतरे ड्राइवर व गार्ड ने स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार को बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके कारण ट्रेन को आगे नहीं ले जाया सकता है. इस बात की जानकारी स्टेशन मास्टर ने रेलवे मुख्यालय के परिचालन में फोन कर रेलवे अफसरों को जानकारी दी.

इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर, को-ड्राइवर एवं गार्ड ने मिलकर इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का काम शुरू किया. करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार को जानकारी दी कि ट्रेन को प्रयागराज स्टेशन तक ले जाने के लिए ठीक कर लिया गया है. भरवारी एसएम अरविन्द कुमार ने बताया ने बताया कि करीब 45 मिनट तक ट्रेन नंबर 22436 भरवारी स्टेशन पर रुकी रही.

उन्हें ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने की बाद बताई गई थी. जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को भरवारी स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया था. परिचालक और गार्ड ने इंजन में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया. जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लखनऊ के रास्ते वाराणसी तक 'बुलेट ट्रेन' दौड़ाने की तैयारी

कौशांबी: दिल्ली हावड़ा रूट पर तेज रफ्तार से दौड़ रही सुपर फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को फेल हो गया. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस भरवारी स्टेशन पर खड़ी हो गई. करीब 45 मिनट बाद ट्रेन का इंजन ठीक कर उसे अपने गंतव्य बनारस की ओर रवाना किया जा सका. इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.


दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत सुपर फास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर भरवारी स्टेशन पास आकर खड़ी हो गई. वंदे भारत ट्रेन के खड़े होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन से उतरे ड्राइवर व गार्ड ने स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार को बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके कारण ट्रेन को आगे नहीं ले जाया सकता है. इस बात की जानकारी स्टेशन मास्टर ने रेलवे मुख्यालय के परिचालन में फोन कर रेलवे अफसरों को जानकारी दी.

इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर, को-ड्राइवर एवं गार्ड ने मिलकर इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का काम शुरू किया. करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार को जानकारी दी कि ट्रेन को प्रयागराज स्टेशन तक ले जाने के लिए ठीक कर लिया गया है. भरवारी एसएम अरविन्द कुमार ने बताया ने बताया कि करीब 45 मिनट तक ट्रेन नंबर 22436 भरवारी स्टेशन पर रुकी रही.

उन्हें ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने की बाद बताई गई थी. जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को भरवारी स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया था. परिचालक और गार्ड ने इंजन में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया. जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लखनऊ के रास्ते वाराणसी तक 'बुलेट ट्रेन' दौड़ाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.