श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. दक्षिण कश्मीर शोपियां जिले के कुटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
सेना के द्वारा चलाए गए ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में एक एके राइफल, एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड लांचर मिला है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस एनकाउंटर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ और सेना के जवान अंजाम दे रहे हैं.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुलवामा के मेज पंपोर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था, जबकि एक ने सरेंडर किया था.