कुलगाम : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नौपोरा-खैरपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने ट्वीट के जरिये पुष्टि की कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उक्त इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इनपुट मिलने के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों की ओर से भी फायरिंग की गई. इस बीच जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया और उनके पास से हथियार जब्त किये.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं. इस दौरान कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं.