ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, जैश के दो आतंकवादी मारे गए - सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (Encounter in Kulgam) में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी.

encounter-in-kulgam
encounter-in-kulgam
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 10:58 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter in Kulgam) के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के दो सदस्य मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पहले, कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद हैं. कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ के बीच फंसे हैं. दोनों आतंकवादी कईं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे.' पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आतंकवादी मारे गये.

कुलगाम में मुठभेड़

बता दें, सोमवार को भी, कुलगाम जिले के बटपुरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. इस मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हुआ था.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर, आर्मी जवान और दो नागरिक घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter in Kulgam) के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के दो सदस्य मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पहले, कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद हैं. कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ के बीच फंसे हैं. दोनों आतंकवादी कईं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे.' पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आतंकवादी मारे गये.

कुलगाम में मुठभेड़

बता दें, सोमवार को भी, कुलगाम जिले के बटपुरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. इस मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हुआ था.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर, आर्मी जवान और दो नागरिक घायल

Last Updated : Sep 27, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.