श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अलौरा इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी की पहचान कुलगाम के नदीम अहमद राथर उर्फ कामरान के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आतंकवादी कामरान कुलपोरा पंच की हत्या और युवाओं की आतंकी रैंकों में भर्ती सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए गए आतंकवादी के पास से तीन पिस्तौल और एक एके-47 बरामद हुई है. इससे पहले शोपियां जिले के अलौरा इलाके के बागों में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल एक बगीचे में घुसे तो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया.
-
#ShopianEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/NuJDcT39CR
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#ShopianEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/NuJDcT39CR
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 7, 2022#ShopianEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/NuJDcT39CR
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 7, 2022
सूत्रों को आशंका है कि दो और आतंकवादी मुठभेड़ से बचने में सफल रहे होंगे. मारे गए आतंकवादी नदीम राथर ने मार्च, 2020 में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा था. नदीम ने उग्रवादियों के रैंक में शामिल होने से पहले स्कॉटिश कश्मीर कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था.
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, तो सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए.'
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी सहित दो आतंकवादी ढेर