ETV Bharat / bharat

J&K: शोपियां और कुपवाड़ा में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर - शोपियां न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और शोपियां जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए तीन आतंकियों में से दो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं, जिनमें पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है.

शोपियां में मुठभेड़
शोपियां में मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 10:44 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अलौरा इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी की पहचान कुलगाम के नदीम अहमद राथर उर्फ कामरान के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आतंकवादी कामरान कुलपोरा पंच की हत्या और युवाओं की आतंकी रैंकों में भर्ती सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था.

शोपियां में मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए गए आतंकवादी के पास से तीन पिस्तौल और एक एके-47 बरामद हुई है. इससे पहले शोपियां जिले के अलौरा इलाके के बागों में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल एक बगीचे में घुसे तो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया.

सूत्रों को आशंका है कि दो और आतंकवादी मुठभेड़ से बचने में सफल रहे होंगे. मारे गए आतंकवादी नदीम राथर ने मार्च, 2020 में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा था. नदीम ने उग्रवादियों के रैंक में शामिल होने से पहले स्कॉटिश कश्मीर कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था.

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, तो सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए.'

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी सहित दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अलौरा इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी की पहचान कुलगाम के नदीम अहमद राथर उर्फ कामरान के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आतंकवादी कामरान कुलपोरा पंच की हत्या और युवाओं की आतंकी रैंकों में भर्ती सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था.

शोपियां में मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए गए आतंकवादी के पास से तीन पिस्तौल और एक एके-47 बरामद हुई है. इससे पहले शोपियां जिले के अलौरा इलाके के बागों में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल एक बगीचे में घुसे तो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया.

सूत्रों को आशंका है कि दो और आतंकवादी मुठभेड़ से बचने में सफल रहे होंगे. मारे गए आतंकवादी नदीम राथर ने मार्च, 2020 में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा था. नदीम ने उग्रवादियों के रैंक में शामिल होने से पहले स्कॉटिश कश्मीर कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था.

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, तो सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए.'

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी सहित दो आतंकवादी ढेर

Last Updated : Jun 7, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.