ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरा गिरफ्तार - बडगाम में मुठभेड़

बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया. वहीं, एक आतंकी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 12:42 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया. वहीं, मुठभेड़ स्थल से फरार हुए दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'मुठभेड़ स्थल से भागे एक दूसरे आतंकवादी को ख्रिव में गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.'

बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ बीती रात बडगाम जिले के मोचवा क्षेत्र में हुई.

इससे पहले, पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी हाल ही में आतंकवादी संगठनों से जुड़ा था.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

इससे पहले, शुक्रवार को राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे. साथ ही दो AK-47 राइफल, 7 मैगजीन, 4 ग्रेनेड और दवा के पैकेट बरामद हुए थे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया. वहीं, मुठभेड़ स्थल से फरार हुए दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'मुठभेड़ स्थल से भागे एक दूसरे आतंकवादी को ख्रिव में गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.'

बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ बीती रात बडगाम जिले के मोचवा क्षेत्र में हुई.

इससे पहले, पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी हाल ही में आतंकवादी संगठनों से जुड़ा था.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

इससे पहले, शुक्रवार को राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे. साथ ही दो AK-47 राइफल, 7 मैगजीन, 4 ग्रेनेड और दवा के पैकेट बरामद हुए थे.

Last Updated : Aug 7, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.