ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर - नियंत्रण रेखा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़
मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:53 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान और घेराबंदी के दौरान चिम्मर गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

अधिकारी ने कहा कि दो आतंकवादी शुरुआती गोलीबारी में मारे गए, जबकि तीसरे आतंकी को कई घंटों तक चली गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है.

घटनास्थल का वीडियो

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें : एलओसी पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल

इससे पहले इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तलाशी अभियान के दौरान बीती रात सैनिकों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को दादल (Dadal) गांव में एक तलाश अभियान के दौरान हुई. कुछ हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम नियंत्रण रेखा के पास इस गांव और उसके आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया था.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान और घेराबंदी के दौरान चिम्मर गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

अधिकारी ने कहा कि दो आतंकवादी शुरुआती गोलीबारी में मारे गए, जबकि तीसरे आतंकी को कई घंटों तक चली गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है.

घटनास्थल का वीडियो

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें : एलओसी पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल

इससे पहले इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तलाशी अभियान के दौरान बीती रात सैनिकों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को दादल (Dadal) गांव में एक तलाश अभियान के दौरान हुई. कुछ हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम नियंत्रण रेखा के पास इस गांव और उसके आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया था.

Last Updated : Jun 30, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.