श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के तुर्कावांगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकी मारा गया है. मुठभेड़ बीती रात शुरू हुई थी. मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां के पनू मोहल्ला निवासी गुलाम कादिर शेख पुत्र मुनीब अहमद शेख के रूप में हुई है. मुनीब अहमद शेख ने इसी साल 1 मार्च को आतंकवाद से जुड़ा था. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मुगलपुरा, तुर्कावांगम इलाके में मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार रात शोपियां के तुर्कावांगम इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया. सुरक्षा बल के जवान उसी समय एक रिहायशी मकान में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच घर के अंदर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस गोलीबारी में घर के अंदर एक आतंकी को ढेर हो गया. अंधेरा होने के कारण अभियान को सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया और आज तड़के तलाशी अभियान के दौरान एक स्थानीय आतंकवादी का शव बरामद किया गया.
सूत्रों ने मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां के पनू मोहल्ला निवासी गुलाम कादिर शेख पुत्र मुनीब अहमद शेख के रूप में की है. मुनीब अहमद शेख ने इसी साल 1 मार्च को आतंकवाद से जुड़ा था. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं की है. वहीं, शोपियां जिले में गुरुवार रात मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.
ये भी पढ़ें- बिहार में नक्सलियों का आतंकियों से गठजोड़, एनआईए एक्शन में
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के रैनावाड़ी इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आधी रात को इलाके की घेराबंदी करने के बाद तालाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास ‘प्रेस कार्ड’ था. कुमार ने ट्वीट किया, 'मारे गए लश्कर के एक आतंकवादी के पास ‘प्रेस कार्ड’ था, जो मीडिया के गलत इस्तेमाल का स्पष्ट संकेत देता है.' कार्ड के अनुसार, मारा गया आतंकवादी रईस अहमद भट एक अज्ञात समाचार सेवा ‘वैली मीडिया सर्विस’ का मुख्य संपादक था.